IPL 2026

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के बाद कस्टम ऑफिसर बन छाए इमरान हाशमी, 'तस्करी' का दमदार टीजर आउट; Video

इमरान हाशमी OTT प्लेटफॉर्म पर लगातार छाए हुए हैं. हाल ही में उनकी कैमियो रोल वाली सीरीज से फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया, अब वे एक फुल-लेंथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं. मशहूर डायरेक्टर नीरज पांडे की नई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' का टीजर आज रिलीज हो गया है.

x
Antima Pal

मुंबई: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर इमरान हाशमी OTT प्लेटफॉर्म पर लगातार छाए हुए हैं. हाल ही में उनकी कैमियो रोल वाली सीरीज से फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया, अब वे एक फुल-लेंथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं. मशहूर डायरेक्टर नीरज पांडे की नई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' का टीजर आज 17 दिसंबर 2025 को रिलीज हो गया है. यह टीजर देखकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई हो गया है.

टीजर में इमरान हाशमी सुपरिंटेंडेंट अर्जुन मीना के किरदार में दिख रहे हैं – एक शांत लेकिन बेहद तेज दिमाग वाला कस्टम्स ऑफिसर. वे अपनी स्पेशल टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय स्मगलिंग नेटवर्क को तोड़ने में जुटे हैं. हर सूटकेस में छिपा राज, हर पैसेंजर पर शक – यह सीरीज एयरपोर्ट की उस अनदेखी दुनिया को दिखाती है, जहां लग्जरी सामान से लेकर बड़े संगठित गिरोह तक शामिल हैं.

कस्टम ऑफिसर बन छाए इमरान हाशमी

टीजर हाई-स्टेक्स एक्शन, सस्पेंस और अनप्रेडिक्टेबल ट्विस्ट्स का वादा करता है. यह सीरीज नीरज पांडे की क्रिएशन है, जो 'स्पेशल 26', 'ए वेडनेसडे' और 'खाकी' सीरीज जैसी हिट्स दे चुके हैं. नेटफ्लिक्स के साथ यह उनकी चौथी कोलैबोरेशन है. इमरान ने कहा कि नीरज पांडे के साथ पहली बार काम करना मजेदार था और कस्टम्स ऑफिसर का रोल उनके लिए नया है. अर्जुन मीना का किरदार शांत है, जो हमेशा दो कदम आगे सोचता है.

कास्ट में इमरान के अलावा शरद केलकर, जोया अफरोज, नंदिश संधू, अमृता खानविलकर, फ्रेडी दरुवाला, अनुजा साठे, अनुराग सिन्हा, जमील खान, वीरेंद्र सक्सेना और हेमंत खेर जैसे टैलेंटेड एक्टर्स हैं. सीरीज चार देशों और कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर शूट हुई है, जो इसका बड़ा स्केल दिखाता है. बड़ी खुशखबरी यह है कि 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' 14 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी. नए साल में यह थ्रिलर फैंस को स्क्रीन से चिपकाए रखेगा. इमरान अब रोमांटिक रोल्स से हटकर एक्शन और क्राइम में कमाल दिखा रहे हैं.