Tanu Weds Manu 3: कंगना रनौत ने शुरू की 'तनु वेड्स मनु 3' की शूटिंग, एक्ट्रेस ने इस पोस्ट से फैंस को दिया हिंट

'तनु वेड्स मनु 3' से कंगना रनौत और आर माधवन लोगों के दिलों पर छा जाने के लिए तैयार है. इस बारे में खुद कंगना रनौत ने फैंस को एक बड़ा हिंट दिया है. हाल ही में कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है.

social media
Antima Pal

Tanu Weds Manu 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की हर फिल्म में फैंस उनकी एक्टिंग को पसंद करते है. साल 2011 में आर माधवन के साथ आई एक्ट्रेस की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' फैंस को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी दमदार कलेक्शन किया था. इसके बाद फिल्म के दूसरे पार्ट ने भी खूब धमाल मचाया था. अब एक बार फिर कंगना और आर माधवन अपनी जोड़ी से फैंस को हंसाने वाले हैं.

कंगना रनौत ने शुरू की 'तनु वेड्स मनु 3' की शूटिंग

जी हां 'तनु वेड्स मनु 3' से कंगना रनौत और आर माधवन लोगों के दिलों पर छा जाने के लिए तैयार है. इस बारे में खुद कंगना रनौत ने फैंस को एक बड़ा हिंट दिया है. हाल ही में कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है. इस पोस्ट में कंगना रनौत 'तनु वेड्स मनु 3' की टीम के साथ नजर आ रही हैं. पोस्ट में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कंगना के साथ एक्टर आर माधवन भी बैठे हुए हैं. 

पोस्ट देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे है कि कंगना और आर माधवन फिल्म के किसी सीन की रिहर्सल कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा- ‘मेरी फेवरेट टीम के साथ वापस लौटकर खुशी हो रही है.' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने माधवन को टैग भी किया है. इस फोटो में दोनों एक्टर्स ही अपनी टीम के साथ कैफे में बैठे हुए हैं. लुक की बात करें तो कंगना रनौत ने ब्लू और व्हाइट कलर का सूट पहना है. 

tanu weds manu 3 social media

वहीं आर माधवन के लुक की बात करें तो एक्टर ने मरून कलर की जैकेट पहने हुए है. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. बता दें कि इन दिनों कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर चल रही है. एक्ट्रेस को इस फिल्म में काफी पसंद किया था. फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर जैसे दिग्गज एक्टर भी अहम किरदार में हैं. वहीं 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है.