'आज आखिरी दिन है, बहुत बातें करनी हैं...', पैप्स से ऐसा क्यों बोले स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद?
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और उनके पति व राजनेता फहाद अहमद का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा के सेट पर दोनों ने पपराजी से मस्तीभरी बातचीत की, जो फैंस को खूब पसंद आया.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और उनके पति, राजनेता फहाद अहमद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दोनों को हाल ही में उनके रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा के सेट पर साथ देखा गया. शूटिंग के आखिरी दिन का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों का मजेदार अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
वायरल वीडियो में एक फोटोग्राफर को यह कहते सुना जा सकता है, 'आज आखिरी दिन है, बहुत बातें करनी हैं,' जिस पर फहाद ने हंसते हुए जवाब दिया, 'बोलो बोलो बोलो... क्या है तुम्हारे दिल की भड़ास?' स्वरा ने तुरंत बातचीत में शामिल होते हुए कहा, 'सारे मुद्दे निकाल दो, नेता जी सब सुनेंगे. किसके यहां पानी नहीं आ रहा?'
सेट पर मस्ती करते दिखे स्वरा और फहाद
फहाद ने उसी राजनीतिक मजाक को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'एरिया बताओ, अपने विधायक का नाम बताओ, अभी फोन करता हूं,' जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसी से लोटपोट हो गए. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस वीडियो पर खूब कमेंट किए. किसी ने लिखा कि 'ये कपल तो सबसे रियल है,' तो किसी ने कहा, 'स्वरा और फहाद का बंधन सच्चे प्यार की मिसाल है.'
शूटिंग पर दोनों का स्टाइलिश लुक
शूट के दौरान स्वरा ने गुलाबी साड़ी और मैरून वेलवेट जैकेट पहन रखी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को पारंपरिक सोने के आभूषणों और बूट्स के साथ पूरा किया. वहीं फहाद ने क्रीम कलर का एथनिक आउटफिट चुना जो उनके राजनेता वाले व्यक्तित्व को और निखार रहा था.
दोनों ने साथ में कैमरों के लिए मुस्कुराते हुए पोज दिए और मीडिया से खुलकर बातचीत की. उनके बीच की सहजता और कैमिस्ट्री देखकर फैंस ने उन्हें 'परफेक्ट कपल' कहा.
स्वरा भास्कर का बेबाक अंदाज
स्वरा भास्कर बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से हैं जो अपने बेबाक विचारों और राजनीतिक राय के लिए जानी जाती हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बात खुलकर रखती हैं, चाहे वह सामाजिक मुद्दे हों या राजनीतिक विषय. हालांकि इस बेबाकी के चलते उन्हें कई बार ट्रोलिंग और आलोचना का भी सामना करना पड़ा है. फिर भी स्वरा हर बार अपने अंदाज में जवाब देती हैं और खुद को ईमानदार और सशक्त महिला के रूप में पेश करती हैं.