मथुरा में सनी लियोनी का न्यू ईयर प्रोग्राम रद्द, जानें साधु-संतों के विरोध की क्या थी वजह?
अभिनेत्री सनी लियोनी नए साल के जश्न में अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. इस बार भी उनका एक कार्यक्रम चर्चा में आ गया, लेकिन विवाद की वजह से. उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर में 1 जनवरी 2026 को होने वाला उनका डीजे परफॉर्मेंस प्रोग्राम रद्द कर दिया गया है.
मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी नए साल के जश्न में अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. इस बार भी उनका एक कार्यक्रम चर्चा में आ गया, लेकिन विवाद की वजह से. उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर में 1 जनवरी 2026 को होने वाला उनका डीजे परफॉर्मेंस प्रोग्राम रद्द कर दिया गया है. यह फैसला साधु-संतों और धार्मिक संगठनों के जोरदार विरोध के बाद लिया गया.
मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है और ब्रज क्षेत्र की पवित्र नगरी मानी जाती है. यहां दुनिया भर से श्रद्धालु भजन-कीर्तन और पूजा के लिए आते हैं. ऐसे में सनी लियोनी का डीजे शो आयोजित करने की खबर फैलते ही हंगामा मच गया. साधु-संतों ने इसे ब्रज की संस्कृति और धार्मिक भावनाओं के खिलाफ बताया.
मथुरा में सनी लियोनी का न्यू ईयर प्रोग्राम रद्द
उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम पवित्र भूमि पर अश्लीलता फैलाने वाला होगा और श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा. विरोध की अगुवाई श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने की. उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर कार्यक्रम रद्द करने की मांग की. कई अन्य संतों और हिंदू संगठनों ने भी प्रशासन से शिकायत की और आंदोलन की चेतावनी दी. उनका कहना था कि मथुरा तपोभूमि है, जहां भगवान कृष्ण ने महारास रचा था. यहां फूहड़ता या मनोरंजन के नाम पर गलत कार्यक्रम नहीं चल सकते.
साधु-संतों के विरोध के बाद बड़ा फैसला
प्रोग्राम मथुरा के एक निजी होटल ललिता ग्रैंड और होटल द ट्रक में होने वाला था. टिकट की कीमत काफी ऊंची थी, कुछ रिपोर्ट्स में 2 लाख रुपये तक बताई गई. आयोजकों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं और सनी लियोनी खुद सोशल मीडिया पर इसका प्रचार कर रही थीं. उन्होंने एक वीडियो में कहा था कि वे डीजे के रूप में मथुरा आ रही हैं और नए साल को यादगार बनाएंगी.
होटल मालिक मितुल पाठक ने बताया कि सनी लियोनी को एक कलाकार के रूप में बुलाया गया था और यह सिर्फ डीजे परफॉर्मेंस थी.सभी कानूनी नियमों का पालन किया जा रहा था. लेकिन संत समाज की नाराजगी देखते हुए उन्होंने कार्यक्रम रद्द करने का फैसला लिया.
आयोजकों ने कहा कि ब्रज क्षेत्र की धार्मिक परंपराओं और संतों की भावनाओं का सम्मान सबसे ऊपर है. यह पहली बार नहीं है जब सनी लियोनी का मथुरा से जुड़ा कोई कार्यक्रम विवाद में आया हो. साल 2021 में उनके गाने 'मधुबन में राधिका नाचे' पर भी संतों ने आपत्ति जताई थी और उसे बैन करने की मांग की थी. अब कार्यक्रम रद्द होने से संत समाज खुश है. कई संतों ने प्रशासन और आयोजकों को धन्यवाद दिया। उनका कहना है कि इससे ब्रज की पवित्रता बची रही.