दोबारा रिलीज होगी 'गदर 2', लेकिन इस बार साइन लैंग्वेज में दिखाई जाएगी सनी देओल की ये फिल्म
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर-2' जिसको दर्शकों का काफी प्यार मिला. फिल्म ने सिनेमाघरों में काफी धूम मचाई और शानदार कलेक्शन किया. मेकर्स ने इसकी पहली सालगिरह में इसको फिर से रिलीज करने का प्लान किया है. लेकिन इस बार ये फिल्म बधिर लोगों के लिए रिलीज की जाएगी.
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर' जो कि ब्लॉकबस्टर रही है. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. दर्शकों के इतने प्यार को देखने के बाद इसके दूसरे पार्ट को रिलीज किया गया. गदर-2 साल 2023 में रिलीज हुई जो कि सुपरहिट है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. फिल्म 4 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी जिसके बाद अब मेकर्स ने इसकी पहली सालगिरह में इसको फिर से रिलीज करने का प्लान किया है.
खबरों की मानें तो 'गदर 2' के मेकर्स इसको अब एक बार दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं. लेकिन इसको एक ट्विस्ट के साथ रिलीज किया जाएगा. फिल्म 4 अगस्त को बधिर लोगों के लिए रिलीज होगी. इसका मतलब ये है कि बधिर दर्शकों के लिए भारतीय सांकेतिक भाषा के साथ रिलीज की जाएगी.
फिर होगी गदर-2 रिलीज
इतने साल के लंबे इंतजार के बाद दर्शकों को सुपरहिट सीक्वल देखने को मिली जो कि उनको काफी पसंद आई. गदर-2 रिलीज के बाद हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. जी स्टूडियोज देशभर के कुछ चुनिंदा पीवीआर सिनेमाघरों में फिल्म की स्क्रीनिंग करेगा जिसको लेकर वो काफी खुश हैं. यह फिल्म दिव्यांग दर्शकों के लिए एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव लेकर आएगा.
फेमस किरदार तारा सिंह का रोल निभाने वाले सनी देओल ने अपनी एक्टिंग से हर किसी के दिल पर राज कर लिया था. वहीं अमीषा पटेल शकीना की भूमिका में दिखीं. सनि देओल ने बताया कि गदर-2 ने उनके दिल में एक खास जगह बनाई है. फिल्म में तारा सिंह और शकीना की लव स्टोरी दिखाई गई है जो कि आपके दिलों को जीत लेगी. कैसे इन दोनों के प्यार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.