गोविंदा के अफेयर की अफवाहों से टूट रहा है सुनीता आहूजा का घर? नहीं बन पा रहा बच्चों का करियर!
सुनीता आहूजा ने हाल ही में गोविंदा के कथित अफेयर की अफवाहों पर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि इन खबरों का उनके बच्चों टीना और यशवर्धन पर मानसिक असर पड़ा. सुनीता ने साफ कहा कि अगर अफेयर की पुष्टि हुई तो वह गोविंदा को माफ नहीं करेंगी.
मुंबई: सुनीता आहूजा एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने अपने पति गोविंदा के अफेयर की अफवाहों पर खुलकर बात की. सुनीता ने बताया कि इन खबरों का सबसे ज्यादा असर उनके बच्चों पर पड़ा है. सुनीता आहूजा ने कहा कि अब उनके बच्चे बड़े हो चुके हैं और ऐसी बातें उन्हें परेशान करती हैं. उन्होंने बताया कि वह अक्सर बच्चों से कहती हैं कि यह उनकी उम्र नहीं है इन बातों में उलझने की. बावजूद इसके सोशल मीडिया और गॉसिप की वजह से बच्चों को इन खबरों का सामना करना पड़ता है.
सुनीता ने साफ किया कि अफवाहें सिर्फ पति पत्नी तक सीमित नहीं रहतीं बल्कि पूरे परिवार को झकझोर देती हैं. उन्होंने बताया कि बेटी टीना और बेटे यशवर्धन अपने करियर और भविष्य पर फोकस करना चाहते हैं लेकिन ऐसी खबरें उन्हें मानसिक रूप से प्रभावित करती हैं.
स्ट्रगल कर रही लड़कियों पर क्या बोलीं सुनीता?
सुनीता आहूजा ने मौजूदा दौर पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि आजकल इंडस्ट्री में स्ट्रगल करने के नाम पर कई लड़कियां आसान रास्ते ढूंढती हैं. उनका मानना है कि कुछ लोग पैसों और पहचान के लिए गलत तरीके अपनाते हैं जिससे अफवाहें जन्म लेती हैं.
सुनीता ने यह भी कहा कि एक उम्र के बाद इंसान को अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए. उन्होंने इशारों में कहा कि 60 की उम्र के बाद परिवार बच्चों की शादी और करियर पर ध्यान देना जरूरी होता है. इस उम्र में किसी भी तरह की अफवाह पूरे परिवार की इज्जत पर सवाल खड़े कर देती है.
टीना की शादी और यश का करियर
सुनीता आहूजा ने बताया कि उनकी बेटी टीना आहूजा की शादी और बेटे यशवर्धन आहूजा का करियर उनके लिए सबसे अहम है. उन्होंने कहा कि इन जिम्मेदारियों के बीच इस तरह की खबरें घर का माहौल बिगाड़ देती हैं. सुनीता ने यह भी माना कि जवानी में लोग गलतियां करते हैं. उन्होंने कहा कि युवा उम्र में अगर कोई भटक जाए तो उसे समझा जा सकता है लेकिन बड़ी उम्र में ऐसी बातें स्वीकार नहीं की जा सकतीं. उनके मुताबिक अब समय है समझदारी और परिवार को प्राथमिकता देने का.
इंटरव्यू के आखिर में सुनीता आहूजा ने साफ शब्दों में कहा कि अगर उन्हें कभी अफेयर की पुख्ता जानकारी मिली तो वह गोविंदा को माफ नहीं करेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि वह बिना सबूत किसी पर आरोप लगाने में विश्वास नहीं रखतीं लेकिन सच्चाई सामने आने पर फैसला भी साफ होगा.