50 साल के कॉमेडियन सुनील पाल को ये क्या हुआ? ढिली शर्ट, पैरों में चप्पल देख परेशान हुए फैंस

मुंबई में फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 के प्रीमियर पर कॉमेडियन सुनील पाल का बदला हुआ लुक सबको चौंका गया. भारी वजन घटने के बाद उनकी हालत देखकर फैंस ने चिंता जताई और सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई.

X
Babli Rautela

मुंबई: कपिल शर्मा की नई फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 का प्रीमियर हाल ही में मुंबई में आयोजित किया गया. इस खास मौके पर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे मौजूद रहे. रेड कार्पेट पर सितारों की लंबी लिस्ट देखने को मिली और माहौल पूरी तरह फिल्मी नजर आया.

इस प्रीमियर में टाइगर श्रॉफ, अमीषा पटेल, सुनील शेट्टी, कृष्णा अभिषेक, तब्बू, राजीव ठाकुर, आरती सिंह, अनिल कपूर, भारती सिंह, मनोज बाजपेयी, अर्चना पूरन सिंह, मनीष पॉल, जाकिर खान और जॉनी लीवर जैसे कई चर्चित चेहरे शामिल हुए. आमिर खान भी अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पहुंचे और सभी की नजरें उन पर भी टिकी रहीं.

सुनील पाल की मौजूदगी ने खींचा ध्यान

हालांकि इस पूरे इवेंट में सबसे ज्यादा चर्चा कॉमेडियन सुनील पाल को लेकर हुई. सुनील पाल जब रेड कार्पेट पर पहुंचे तो उनका लुक देखकर लोग हैरान रह गए. उनका वजन पहले के मुकाबले काफी कम नजर आ रहा था और यही वजह रही कि लोग उन्हें पहचानने में भी चूक गए.

इवेंट में सुनील पाल नीली शर्ट काली पैंट काली टोपी और चप्पल में नजर आए. उन्होंने पैपराजी के लिए पोज भी दिए लेकिन उनके चेहरे और शरीर की हालत देखकर कई लोग असहज हो गए. सोशल मीडिया पर यह सवाल उठने लगे कि आखिर उनका वजन इतना ज्यादा कैसे कम हो गया. कई फैंस ने इसे स्वास्थ्य से जोड़कर देखा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

प्रीमियर से जुड़ा सुनील पाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. एक एक्स यूजर ज्योति देव स्पीक्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सुनील पाल किस किस को प्यार करूं 2 के प्रीमियर पर नजर आए. उन्होंने यह भी लिखा कि सुनील पाल हमेशा नए कॉमेडियन से नाराज रहते हैं चाहे कपिल शर्मा हों या आजकल के नए स्टैंड अप कलाकार. आगे लिखा गया कि कहां से कहां पहुंच गए जबकि इनकी हालत ऐसी हो गई है.

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा कि सब ठीक है लेकिन भाई बहुत दारू पीता है और यही हालात दारू ने बनाए हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि किसी को इसे खाना देना चाहिए यह भूख से मर रहा है.