Suniel Shetty on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले से नहीं डरते? अगली छुट्टियों में कश्मीर जाने का प्लान कर रहे हैं सुनील शेट्टी
Suniel Shetty on Pahalgam Terror Attack: सुनील शेट्टी ने हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए देशवासियों से एकजुटता की मिसाल पेश करने की अपील की है. यह बयान ऐसे समय आया है जब 22 अप्रैल को बैसरन मैदान, पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे.

Suniel Shetty on Pahalgam Terror Attack: बॉलीवुड के एक्शन स्टार सुनील शेट्टी ने हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए देशवासियों से एकजुटता की मिसाल पेश करने की अपील की है. एक्टर ने लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2025 समारोह के दौरान बोलते हुए कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने और आतंक के खिलाफ निडरता से खड़े होने का संदेश दिया.
सुनील शेट्टी ने कहा,'हमें नागरिक की तरफ से एक ही करना है, हमें फैसला करना है कि आज से हमारी अगली छुट्टी जो होगी, वो कश्मीर में ही होगी और कहीं नहीं होगी. उनको ये दिखाना है कि हमें डर नहीं है.' यह बयान ऐसे समय आया है जब 22 अप्रैल को बैसरन मैदान, पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे.
सुनील शेट्टी ने की कश्मीर जाने की अपील
एक्टर ने बताया कि उन्होंने स्वयं अधिकारियों से संपर्क कर कश्मीर आने की इच्छा जताई, 'मैंने खुद फोन करके बोला है कि अगर कल आपको लगता है कि हमें वहां आना है, टूरिस्ट की हैसियत से या आर्टिस्ट की हैसियत से, हमें वहां शूटिंग करना है या घूमने जाना है, हम आएंगे.' उनके इस बयान ने दिखाया कि एक कलाकार के रूप में वे न केवल शब्दों से बल्कि अपने काम से भी घाटी में शांति और भरोसे का माहौल स्थापित करने में योगदान देना चाहते हैं.
'कश्मीर हमारा था, है और रहेगा'
सुनील शेट्टी ने लोगों से भय और नफरत फैलाने वाली ताकतों के बहकावे में न आने की अपील की और कहा, 'अभी हमें एकजुट रहने की जरूरत है. जो लोग भय और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके बहकावे में आए बिना, हमें एक साथ आना चाहिए और उन्हें दिखाना चाहिए कि कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमेशा हमारा रहेगा.'
इस आतंकी हमले के बाद, केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और आतंकवाद के बढ़ते ख़तरे से निपटने के लिए एकीकृत रणनीति पर चर्चा की गई.
Also Read
- Phule Box Office Collection Day 1: सेंसर बोर्ड के कांट-छांट के बाद कैसा रहा प्रतीक गांधी की फिल्म 'फुले' का पहला दिन, जानें कलेक्शन
- Pahalgam Attack: UNSC ने पहलगाम हमले को बताया गंभीर आतंकी वारदात, कहा- 'दोषियों को मिले कड़ी सजा'
- Zeenat Aman From Hospital: जीनत अमान की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में हुईं भर्ती, पोस्ट शेयर कर दी हेल्थ अपडेट