'500-600 करोड़ कमाने वाली फिल्में...' 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर होने के बाद दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया कि उनके लिए कोई बड़ी फिल्म नहीं बल्कि मजबूत कहानी मायने रखती हैं.

x
Antima Pal

बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण साल 2025 में सुर्खियों में छाई रहीं. साल की शुरुआत में उनके पास दो सबसे बड़े पैन-इंडिया प्रोजेक्ट थे – संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ और नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 एडी’ का सीक्वल. लेकिन साल खत्म होते-होते दोनों फिल्में उनके हाथ से निकल गईं. पहले ‘स्पिरिट’ से उनका पब्लिकली मतभेद हुआ और वे बाहर हो गईं, फिर ‘कल्कि 2’ से निर्माताओं ने उन्हें हटा दिया.

इन दोनों एग्जिट के बाद दीपिका ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'आज के समय में 500-600 करोड़ या उससे ज्यादा कमाने वाली फिल्में मुझे उत्साहित नहीं करतीं और कितना पैसा कमाना है? अब मेरे लिए पैसा या फिल्म का स्केल सबसे बड़ा फैक्टर नहीं है. मैं ऐसी कहानियां करना चाहती हूं जो दिल को छुएं, जो लंबे समय तक याद रहें.'

'स्पिरिट' और 'कल्कि 2’ से बाहर होने पर दीपिका को नहीं पड़ता फर्क?

दीपिका ने आगे बताया कि अब वे क्वालिटी पर फोकस करना चाहती हैं. उनके शब्दों में, 'मैं वो रोल करना चाहती हूं जिनमें गहराई हो, किरदार में कुछ नयापन हो. बड़े-बड़े सेट, भारी-भरकम एक्शन और वीएफएक्स से ज्यादा अब मुझे अच्छी स्क्रिप्ट और दमदार परफॉर्मेंस चाहिए.' फैंस के लिए यह बयान थोड़ा सरप्राइजिंग है क्योंकि दीपिका ने ही ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से 1000 करोड़ क्लब में एंट्री की थी. लेकिन लगता है मां बनने के बाद उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं.

ओटीटी की दुनिया में कुछ नए प्रोजेक्ट की तलाश में एक्ट्रेस

सितंबर 2024 में बेटी दुआ के जन्म के बाद दीपिका ने कम काम करने का फैसला किया है और सिर्फ वही प्रोजेक्ट्स चुन रही हैं जिनमें उनका पूरा दिल लगे. अब सवाल यह है कि दीपिका का अगला प्रोजेक्ट क्या होगा? इंडस्ट्री में खबर है कि वे कुछ छोटी लेकिन कंटेंट वाली फिल्मों पर विचार कर रही हैं. कुछ लोग तो कह रहे हैं कि शायद वे ओटीटी की दुनिया में भी बड़ा कदम रखें.

फिलहाल दीपिका का यह बयान साफ दिखा रहा है कि बॉलीवुड की यह टॉप एक्ट्रेस अब सिर्फ नंबर गेम नहीं, बल्कि सच्ची और यादगार सिनेमा की तलाश में है. उनके फैंस को इंतजार है कि उनकी अगली फिल्म कौन-सी होगी जो सिर्फ बॉक्स ऑफिस नहीं, बल्कि दर्शकों के दिल पर राज करेगी.