सबसे ज्यादा देखे जाने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर पिटीं ये फिल्म, किस मामले में शोले, बाहुबली जैसी फिल्मों को भी चटाई धूल

Most Watched Movie: डिजिटल युग के आने और OTT, केबल टीवी व यूट्यूब की पॉपुलैरिटी ने इस आंकड़े को पूरी तरह से बदल डाला. अब एक ऐसी फिल्म इस लिस्ट में टॉप पर है जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.

Imran Khan claims
Social Media

Most Watched Movie: जब भी भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की बात होती है, तो आमतौर पर 'शोले', 'मुगल-ए-आज़म' और 'बाहुबली' जैसे नाम सामने आते हैं. दशकों तक 'शोले' को इस मामले में बेजोड़ माना गया. लेकिन डिजिटल युग के आने और OTT, केबल टीवी व यूट्यूब की पॉपुलैरिटी ने इस आंकड़े को पूरी तरह से बदल डाला. अब एक ऐसी फिल्म इस लिस्ट में टॉप पर है जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी - और वो फिल्म है 'सूर्यवंशम'.

1999 में रिलीज हुई 'सूर्यवंशम' में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल निभाया था. फिल्म में उनके साथ सौंदर्या, जयसुधा, रचना बनर्जी, अनुपम खेर और कादर खान जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में थे. ई.वी.वी. सत्यनारायण की डायरेक्टेड इस फिल्म ने विश्वभर में महज 12.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और लागत तक नहीं निकाल पाई थी. 

'सोनी मैक्स' ने बदली सूर्यवंशम की किस्मत

'सूर्यवंशम' का असली जादू तब चला जब फिल्म का सैटेलाइट प्रीमियर सोनी मैक्स पर हुआ. बीते 25 सालों में, चैनल ने इस फिल्म का इतनी बार प्रसारण किया कि यह भारतीय टेलीविजन पर एक कल्ट क्लासिक बन गई.  टीवी पर इसके दर्शकों ने 25-30 करोड़ से भी ज्यादा देखा है.

गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स ने 'सूर्यवंशम' को अपने अलग अलग यूट्यूब चैनलों पर अपलोड किया, जहां फिल्म ने कुल मिलाकर 701 मिलियन व्यूज़ (यानि 70 करोड़ से अधिक) बटोर लिए हैं. अगर टीवी और यूट्यूब दोनों के आंकड़े जोड़ें तो 'सूर्यवंशम' को कुल मिलाकर 100 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है — जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बनाता है.

 शोले, बाहुबली और DDLJ को पीछे छोड़ा

देखा जाए तो, 'शोले' को यूट्यूब पर महज 2 मिलियन (20 लाख) बार देखा गया है, 'डीडीएलजे' (DDLJ) को 1 मिलियन से भी कम और 'बाहुबली: द बिगिनिंग' को 20 मिलियन से कम बार देखा गया है. इस तरह 'सूर्यवंशम' ने व्यूज के मामले में इन सभी प्रतिष्ठित फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.

India Daily