सोनी कौर रह चुकीं हैं तलविंदर की एक्स गर्लफ्रेंड? दिशा पटानी संग जुड़ा नाम तो खूद किया एक्सपोज!
एक्ट्रेस दिशा पटानी और सिंगर तलविंदर के डेटिंग रूमर्स के बीच मॉडल सोनी कौर ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है. उन्होंने साफ कहा है कि वह तलविंदर को निजी तौर पर नहीं जानतीं और उन्हें एक्स गर्लफ्रेंड बताना गलत है.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और सिंगर तलविंदर पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों को हाल ही में एक हाई प्रोफाइल शादी समारोह में एक साथ देखा गया था. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके रिलेशनशिप को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं.
बताया जा रहा है कि तलविंदर और दिशा को स्टेबिन बेन और नूपुर सैनन की शादी में एक साथ देखा गया था. दोनों की मौजूदगी और बातचीत ने फैंस और नेटिजन्स का ध्यान खींचा. हालांकि इस बारे में अभी तक न तो दिशा पटानी और न ही तलविंदर की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है.
कैसे आया सामने सोनी कौर का नाम?
इन अफवाहों के बीच सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा करना शुरू कर दिया कि तलविंदर पहले मॉडल सोनी कौर को डेट कर चुके हैं. इसी दौरान सोनी कौर की एक इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल हो गई जिसे लोग तलविंदर से जोड़ने लगे. इसके बाद मामला और ज्यादा चर्चा में आ गया.
सोनी कौर ने सोशल मीडिया पर एक लंबा बयान जारी कर इन सभी दावों को खारिज कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि उनकी पोस्ट किसी खास व्यक्ति के लिए नहीं थी. यह आज की संस्कृति पर एक सामान्य विचार था. उन्होंने बताया कि वह तलविंदर को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानतीं और दोनों के बीच सिर्फ एक सोशल सेटिंग में सामान्य बातचीत हुई थी.
सोनी ने एक्स गर्लफ्रेंड होने से किया इनकार
सोनी कौर ने अपने बयान में कहा कि उन्हें तलविंदर की एक्स गर्लफ्रेंड बताना पूरी तरह गलत है. उन्होंने लिखा कि उनका नाम किसी के पुराने या मौजूदा रिश्तों से जोड़ना अनैतिक है. इससे उन्हें बिना वजह सुर्खियों में लाया जा रहा है जिसे वह पसंद नहीं करतीं.
सोनी कौर ने यह भी कहा कि उन्होंने 15 साल से ज्यादा समय तक मॉडलिंग इंडस्ट्री में काम किया है और अपनी प्रोफेशनल इज्जत को बहुत महत्व देती हैं. वह किसी भी तरह के विवाद के जरिए पब्लिसिटी नहीं चाहतीं. इसी वजह से उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनका नाम तलविंदर से जोड़ना बंद किया जाए.
कौन सी पोस्ट बनी विवाद की वजह
दरअसल तलविंदर और दिशा की डेटिंग अफवाहों के बीच सोनी कौर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा की थी. इस पोस्ट में रिश्तों और सतर्कता को लेकर एक टिप्पणी थी. इसी पोस्ट को सोशल मीडिया पर गलत संदर्भ में जोड़ दिया गया और मामला बढ़ गया.
अब तक तलविंदर और दिशा पटानी दोनों ने ही अपने कथित रिश्ते को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उनकी चुप्पी की वजह से ही अफवाहों को और हवा मिल रही है. फैंस सोशल मीडिया पर लगातार इस जोड़ी को लेकर कयास लगा रहे हैं.
और पढ़ें
- 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' या 'राहु केतु' कौन-सी फिल्म ने ओपनिंग डे पर दिखाया कमाल? जानें
- 'एक हफ्ते में 10 करोड़ दो, नहीं तो...', सलमान के बाद सिंगर बी प्राक के पीछे पड़ा लॉरेंस बिश्नोई! दी जान से मारने की धमकी
- बेबाक बयान, संघर्ष भरा सफर और ऐतिहासिक रचनाएं, मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के बर्थडे पर जानें दिलचस्प किस्से