Uttarkashi Cloudburst: 'हम अब चुप नहीं रह सकते...' उत्तरकाशी आपदा पर सोनू सूद ने सरकार की ये भावुक अपील
Sonu Sood: उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में 5 अगस्त 2025 को हुए भीषण बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई. इस आपदा ने घर, होटल, दुकानें और बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचाया, जिससे धराली और आसपास के क्षेत्रों में भारी तबाही मच गई. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने इस त्रासदी पर गहरी चिंता व्यक्त की और लोगों से एकजुट होकर राहत कार्यों में योगदान देने का आग्रह किया.
Sonu Sood: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में 5 अगस्त 2025 को हुए भीषण बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई. खीर गंगा नदी के ऊपरी क्षेत्र में हुए इस बादल फटने से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन ने गांव को तहस-नहस कर दिया, जिसमें कम से कम पांच लोगों की जान चली गई और 50 से अधिक लोग लापता हैं. इस आपदा ने घर, होटल, दुकानें और बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचाया, जिससे धराली और आसपास के क्षेत्रों में भारी तबाही मच गई. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने इस त्रासदी पर गहरी चिंता व्यक्त की और लोगों से एकजुट होकर राहत कार्यों में योगदान देने का आग्रह किया.
8 अगस्त 2025 को सोनू सूद ने अपने एक्स हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'धराली सन्नाटे में डूब रहा है—और हम अब और चुप नहीं रह सकते. 4 लोगों की जान चली गई, लगभग 100 लोग लापता हैं, 12 होटल, घर और दुकानें पल भर में बह गईं. दशकों में जो कुछ उन्होंने बनाया था, वह रातोंरात गायब हो गया. ये सिर्फ संख्याएं नहीं हैं—ये परिवार हैं, सपने हैं, भविष्य हैं.'
सोनू सूद ने की एक साथ खड़े रहने की अपील
सोनू सूद ने सरकार से राहत और पुनर्निर्माण कार्यों में मदद करने वालों के लिए कर लाभ और नीतिगत प्रोत्साहन शुरू करने की मांग की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस काम में योगदान दे सकें. उन्होंने आगे कहा, 'आइए किसी और सुर्खी का इंतजार न करें. सरकारों, कॉर्पोरेट्स और नागरिकों के लिए एक साथ खड़े होने का समय आ गया है. पुनर्वास करने का, पुनर्निर्माण करने का, सम्मान बहाल करने का. क्योंकि त्रासदी ने उन्हें चुना था—लेकिन मानवता को उन्हें अभी चुनना होगा.
और पढ़ें
- Kapil Sharma Cafe: कपिल शर्मा को मंहगा पड़ा सलमान खान को शो पर बुलाना? लॉरेंस गैंग की धमकी- 'जो उसके साथ काम करेगा वो मरेगा...'
- Huma Qureshi Cousin Video: स्कूटी पार्किंग पर हुई थी बहस, हुमा कुरैशी के भाई के मर्डर का CCTV फुटेज आया सामने
- Raksha Bandhan 2025: जब देवताओं, राक्षसों और राजाओं ने भी बंधवाया रक्षा-सूत्र, जानिए पूरी कहानी