Amaran में गलती से शेयर हुआ फोन नंबर, साई पल्लवी समझकर आई 4000 कॉल, बवाल के बाद सीन तो हटाया और साथ में...

Amaran: शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की अमरन के मेकर्स ने फिल्म के एक खास सीन में कुछ बदलाव किए है. दरअसल फिल्म के इस सीन में सिंधु का किरदार निभा रही साई पल्लवी अपना फोन नंबर शिवकार्तिकेयन के अमरन के साथ साझा करती है जो वायरल हो जाता है.

Social Media
Babli Rautela

Amaran: शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की अमरन के मेकर्स ने फिल्म के एक खास सीन में कुछ बदलाव किए है, जिससे गलती से चेन्नई के एक कॉलेज छात्र का फोन नंबर दिखाया गया था. फिल्म के एक सीन में सिंधु का किरदार निभा रही साई पल्लवी अपना फोन नंबर शिवकार्तिकेयन के अमरन के साथ साझा करती है, जिसके कारण इतनी बड़ी कानूनी लड़ाई शुरू होती है. इस सीन की वजह से, चेन्नई के कॉलेज छात्र वागीसन को लोगों से 4,000 से ज्यादा कॉल आए, जिन्होंने उसका नंबर पल्लवी का नंबर समझ लिया था.

जिसके बाद वागीसन ने मेकर्स के खिलाफ मुआवजो के रूप में 1.1 करोड़ रुपये की मांग करते हुए मामला दर्ज किया था. जबकि मामला अभी भी अदालत में है, अमरन के मेकर्स ने फिल्म में फोन नंबर को धुंधला कर दिया, जो इस समय में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.


अमरन के बारे में 

राजकुमार पेरियासामी की डायरेक्टेड अमरन, मेजर मुकुंद वरदराजन के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है. यह फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की इंडियाज मोस्ट फियरलेस: ट्रू स्टोरीज ऑफ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज के एक पार्ट पर आधारित है.

शिवकार्तिकेयन ने मेजर मुकुंद वरदराजन का किरदार निभाया है, जबकि साई पल्लवी को उनकी पत्नी सिंधु रेबेका वर्गीस के रूप में देखा गया. इस फिल्म के अहम कलाकारों में राहुल बोस, भुवन अरोड़ा, लल्लू, श्रीकुमार, गीता कैलासम और उमैर इबान लतीफ भी शामिल हैं.

राज कमल इंटरनेशनल और सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित यह फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके साथ ही बता दें की फिल्म की 5 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू हुई.


अमरन के बारे में 

अमरन, एक सेना अधिकारी मेजर मुकुंद वरदराजन की कहानी पर बेस्ड एक तमिल फिल्म है. यह फिल्म 31 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बता दें की इस फिल्म मे देशभक्ति, साहस, और सैनिकों के जुनून का प्रदर्शन दिखाया गया है. इसमें शिवकार्तिकेयन ने मेजर मुकुंद वरदराजन का किरदार निभाया है तो वहीं साई पल्लवी ने उनकी पत्नी इंदु रेबेका वर्गीस का किरदार निभाया है.