शादी के पांच साल बाद पति संग टूटा नेहा कक्कड़ का रिश्ता? तलाक की अफवाहों पर सिंगर ने तुरंत किया रिएक्ट
नेहा कक्कड़ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने जिम्मेदारियों, रिलेशनशिप्स, काम और सब कुछ से ब्रेक लेने की बात कही. पोस्ट कुछ इस तरह थी- 'अभी सब कुछ से ब्रेक लेने का समय है - जिम्मेदारियां, रिलेशनशिप्स, काम और जो भी सोच सकती हूं. नहीं पता वापस आऊंगी या नहीं. थैंक यू.'
मुंबई: पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने जिम्मेदारियों, रिलेशनशिप्स, काम और सब कुछ से ब्रेक लेने की बात कही. पोस्ट कुछ इस तरह थी- 'अभी सब कुछ से ब्रेक लेने का समय है - जिम्मेदारियां, रिलेशनशिप्स, काम और जो भी सोच सकती हूं. नहीं पता वापस आऊंगी या नहीं. थैंक यू.'
शादी के पांच साल बाद पति संग टूटा नेहा कक्कड़ का रिश्ता?
इस पोस्ट को उन्होंने कुछ मिनटों में ही डिलीट कर दिया, लेकिन स्क्रीनशॉट्स वायरल हो गए. इससे फैंस और सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल गईं कि नेहा और उनके पति रोहनप्रीत सिंह के बीच कोई परेशानी है. कई लोगों ने इसे तलाक की ओर इशारा मान लिया. नेहा और रोहनप्रीत की शादी 2020 में हुई थी और दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ प्यार भरी पोस्ट्स शेयर करते रहते हैं.
'मेरे मासूम पति या मेरे सबसे प्यारे परिवार को इस सब में न घसीटें'
अफवाहों के बाद नेहा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर क्लियर किया. उन्होंने लिखा- 'गाइज प्लीज मेरे मासूम पति या मेरे सबसे प्यारे परिवार को इस सब में न घसीटें. वे सबसे बेस्ट लोग हैं जिन्हें मैं जानती हूं. आज जो मैं हूं, वो उनकी सपोर्ट की वजह से हूं. मैं कुछ अन्य लोगों और सिस्टम से नाराज हूं. उम्मीद है आप समझेंगे और मेरे पति व परिवार को बाहर रखेंगे. हां मैं मानती हूं कि सोशल मीडिया पर इतनी इमोशनल होने नहीं चाहिए थी.'
फैंस ने किया रिएक्ट
नेहा ने खुद को 'इमोशनल नेहू' कहते हुए कहा कि वे अब से पर्सनल लाइफ पर इतना ओपन नहीं रहेंगी. उन्होंने फैंस से प्राइवेसी देने की अपील की और कहा कि जल्द ही बैंग के साथ वापस आएंगी. यह क्लैरिफिकेशन आने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली. कई लोगों ने कमेंट्स में सपोर्ट किया और लिखा कि 'हम आप पर भरोसा करते हैं नेहू' नेहा हाल ही में 'कैंडी शॉप' गाने के कारण भी चर्चा में थीं, जहां कुछ विवाद हुआ था.
नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं. उनके गाने जैसे "लंदन ठुमकदा", "आजा आजा", "सैया जी" आदि लाखों दिलों में बसते हैं. रोहनप्रीत भी सिंगर हैं और दोनों का रिश्ता हमेशा मजबूत दिखा है. अब नेहा ने साफ कर दिया है कि उनका ब्रेक पर्सनल मेंटल हेल्थ और कुछ अन्य मुद्दों से जुड़ा है, न कि मैरिज से. फैंस उनकी इस ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.