क्या सच में रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ शादी करने जा रही श्रद्धा कपूर? एक्ट्रेस के भाई ने तोड़ी चुप्पी

'स्त्री 2' की सफलता के बाद फैंस उनकी अगली फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं. कुल मिलाकर श्रद्धा कपूर की शादी की खबरें फिर से वायरल हुईं, लेकिन भाई सिद्धांत के मजेदार कमेंट ने साबित कर दिया कि ये सिर्फ गॉसिप हैं. श्रद्धा अपनी सादगी, स्माइल और काम से फैंस का दिल जीतती रहेंगी. फैंस अब उनकी फिल्मों पर फोकस कर रहे हैं और पर्सनल लाइफ में उन्हें स्पेस दे रहे हैं.

x
Antima Pal

मुंबई: श्रद्धा कपूर की शादी की अफवाहें एक बार फिर जोरों पर हैं. क्या अभिनेत्री जल्द ही अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ उदयपुर में सात फेरे लेने वाली हैं? इस खबर ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी थी, लेकिन अब श्रद्धा के भाई और एक्टर सिद्धांत कपूर ने इस पर मजेदार तरीके से चुप्पी तोड़ी है. पिछले कुछ दिनों से रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी की लंबे समय से चल रही दोस्ती अब शादी के बंधन में बंधने वाली है.

क्या सच में रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग शादी करने जा रही श्रद्धा कपूर?

खबरों के मुताबिक दोनों एक रोमांटिक और हेरिटेज स्टाइल की डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर में प्लान कर रहे हैं. एक इंस्टाग्राम पेज पर यह पोस्ट वायरल हुई, जिसमें लिखा था कि श्रद्धा जल्द ही 'नेशनल क्रश' का टाइटल छोड़कर दुल्हन बनने वाली हैं. फैंस खुशी और उदासी दोनों में डूब गए थे. कुछ तो मजाक में कह रहे थे कि अब उनका 'नेशनल क्रश' स्टेटस रिटायर हो जाएगा, जबकि कई फैंस उन्हें खुश देखकर खुश थे. इस खबर पर सबसे पहले रिएक्शन आया श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर का.

Shraddha Kapoor Marry x

उन्होंने उस इंस्टाग्राम पोस्ट को देखा और कमेंट में लिखा- "ये तो मेरे लिए भी न्यूज़ है!" साथ में हैरान और हंसने वाली इमोजी लगाईं. उनका यह मजाकिया लेकिन साफ-साफ रिएक्शन देखकर फैंस समझ गए कि शादी की यह खबर बस अफवाह है. सिद्धांत के इस कमेंट ने पूरी अफवाह को हवा में उड़ा दिया. बिना किसी लंबे बयान के, भाई-बहन ने मिलकर इस गॉसिप को शांत कर दिया.

कई बार साथ में स्पॉट हुए श्रद्धा और राहुल

श्रद्धा और राहुल मोदी की जोड़ी की बातें 2024 से चल रही हैं. दोनों को कई बार साथ देखा गया है, जैसे मुंबई में डिनर डेट्स, अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में, और सोशल मीडिया पर प्लेफुल पोस्ट्स. श्रद्धा ने एक बार फैन के 'शादी कब करोगी' सवाल पर मजाकिया जवाब दिया था - "मैं करूंगी, यू विवाह करूंगी!" इससे भी अफवाहें बढ़ी थीं. लेकिन अब सिद्धांत के रिएक्शन से साफ है कि अभी कोई ऑफिशियल प्लान नहीं है.

प्रोफेशनली श्रद्धा काफी बिजी हैं. वे अभी 'ईथा' नाम की बायोपिक की शूटिंग कर रही हैं, जो महाराष्ट्र की मशहूर तमाशा कलाकार विठाबाई नारायणगांवकर की जिंदगी पर आधारित है. यह रोल फिजिकली और इमोशनली काफी डिमांडिंग है. मार्च तक यह फिल्म पूरी हो जाएगी, फिर अप्रैल से वे 'नागिन' की शूटिंग शुरू करेंगी.