Shoaib Ibrahim Birthday: शोएब इब्राहिम कैसे हारे थे तलाकशुदा दीपिका कक्कड़ पर दिल? एक्ट्रेस को पाने के लिए एक्टर ने की थी सारी हदें पार
शोएब इब्राहिम आज 20 जून को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. भोपाल के इस नवाबी अंदाज वाले एक्टर ने 'ससुराल सिमर का' में प्रेम भारद्वाज का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई. लेकिन उनकी असली सुर्खियां उनकी लव स्टोरी को लेकर बनीं, जो किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है.
Shoaib Ibrahim Birthday: टीवी इंडस्ट्री के चहेते एक्टर शोएब इब्राहिम आज 20 जून को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. भोपाल के इस नवाबी अंदाज वाले एक्टर ने 'ससुराल सिमर का' में प्रेम भारद्वाज का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई. लेकिन उनकी असली सुर्खियां उनकी लव स्टोरी को लेकर बनीं, जो किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है. शोएब और दीपिका कक्कड़ की प्रेम कहानी ने फैंस का दिल जीत लिया, जिसमें प्यार, सपोर्ट और विश्वास की मिसाल देखने को मिलती है.
शोएब इब्राहिम कैसे हारे थे तलाकशुदा दीपिका कक्कड़ पर दिल?
शोएब और दीपिका की मुलाकात 2011 में 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई. शो में दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया, जिसकी केमिस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बना दिया. उस वक्त दीपिका की शादी रौनक सैमसन से हुई थी, लेकिन उनकी पहली शादी में सबकुछ ठीक नहीं था. 2015 में दीपिका का तलाक हो गया. इस मुश्किल वक्त में शोएब उनके लिए एक सच्चे दोस्त बनकर सामने आए. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.
2018 में भोपाल में कपल ने रचाई थी शादी
शोएब ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वे शो से अलग हुए, तो दीपिका से दूरी ने उन्हें अपने प्यार का अहसास कराया. दीपिका ने भी कहा कि शोएब का साथ उनके लिए ताकत बना. 2016 में दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया और 2018 में भोपाल में शादी रचाई. दीपिका ने शोएब के लिए इस्लाम कबूल किया और अपना नाम फैजा रखा, जो उनकी मोहब्बत की गहराई दिखाता है.
2023 में इस जोड़ी ने अपने बेटे रुहान का स्वागत किया, जिसने उनकी जिंदगी को और खूबसूरत बना दिया. शोएब और दीपिका अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं, जहां उनकी सादगी और प्यार भरा अंदाज सबको भाता है. हाल ही में दीपिका की सेहत को लेकर चिंता थी, लेकिन शोएब ने हर कदम पर उनका साथ दिया.
और पढ़ें
- Janhvi Kapoor London Vacation: बॉयफ्रेंड संग वेकेशन एंजॉय कर रहीं जाह्नवी कपूर, बहन संग भी दिए पोज, तस्वीरें वायरल
- Hina Khan Honeymoon: कैंसर से जंग के बीच रॉकी जायसवाल संग हनीमून पर हिना खान ने की मस्ती, रोमांटिक तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल
- Kuberra X Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई धनुष की 'कुबेरा', टिकट खरीदने से पहले जान लें दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?