Shilpa Shetty Husband Raj Kundra: फिर बढ़ी शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें! ED ने बिटकॉइन घोटाले के मामले में दायर की चार्जशीट
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह है एक बड़ा बिटकॉइन घोटाला. ED ने राज कुंद्रा के खिलाफ 150.47 करोड़ रुपये के 285 बिटकॉइन रखने के मामले में चार्जशीट दाखिल की है. यह चार्जशीट विशेष धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) कोर्ट में दायर की गई है.
Shilpa Shetty Husband Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह है एक बड़ा बिटकॉइन घोटाला. ED ने राज कुंद्रा के खिलाफ 150.47 करोड़ रुपये के 285 बिटकॉइन रखने के मामले में चार्जशीट दाखिल की है. यह चार्जशीट विशेष धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) कोर्ट में दायर की गई है. ED का दावा है कि राज कुंद्रा ने न सिर्फ इन बिटकॉइनों को अपने पास रखा, बल्कि महत्वपूर्ण सबूत, जैसे बिटकॉइन वॉलेट एड्रेस, छिपाए और इन्हें सरेंडर करने में भी असफल रहे.
ED के अनुसार ये बिटकॉइन राज कुंद्रा को कथित क्रिप्टो घोटाले के मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज से मिले थे. राज ने दावा किया था कि वह केवल लेनदेन में मध्यस्थ थे, लेकिन ED का कहना है कि वह इन बिटकॉइनों के वास्तविक लाभार्थी थे. यह मामला तब और गंभीर हो गया जब राज पर 60 करोड़ रुपये के लुकआउट नोटिस का मामला भी सामने आया.
फिर बढ़ी शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें!
इस घोटाले ने बॉलीवुड और बिजनेस जगत में हलचल मचा दी है. राज कुंद्रा पहले भी विवादों में रहे हैं और यह नया मामला उनकी मुश्किलें बढ़ा सकता है. ED का कहना है कि राज ने जानबूझकर सबूतों को छिपाया, जिससे जांच में बाधा आई. बिटकॉइन की कीमत में हाल के उछाल ने इस मामले को और चर्चा में ला दिया है, क्योंकि 285 बिटकॉइन की कीमत अब 150 करोड़ से अधिक हो चुकी है.
ED ने बिटकॉइन घोटाले के मामले में दायर की चार्जशीट
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की जोड़ी हमेशा ग्लैमर और बिजनेस की दुनिया में चर्चित रही है, लेकिन इस बार यह विवाद उनके लिए नई चुनौतियां ला सकता है. ED की कार्रवाई और चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी, जहां राज कुंद्रा को अपने पक्ष को साबित करना होगा. बॉलीवुड के गलियारों में इस खबर ने सनसनी फैला दी है और फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि इस मामले का अगला मोड़ क्या होगा.
और पढ़ें
- महेश भट्ट ने किससे कर दी बेटी आलिया की तुलना? इस शख्स को बताया बेहतर कलाकार
- Selena Gomez Wedding: कौन हैं बेनी ब्लैंको? जिनकी आज दुल्हनिया बनेंगी हॉलीवुड सिंगर सेलेना गोमेज, जानें
- Homebound Box office Collection Day 1: भारत की ऑस्कर एंट्री फिल्म 'होमबाउंड' का पहले ही दिन निकला दम! कमाई देख रह जाएंगे दंग