दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 8 सितंबर को बेटी के पेरेंट्स बने हैं. कपल ने खुद अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी कि वो बेबी गर्ल के माता-पिता बने हैं. जब से दीपिका के घर में लक्ष्मी आई है तब से हर कोई उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है. अब इस बीच शाहरुख खान भी दीपिका पादुकोण की न्यू बॉर्न बेबी को देखने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे. एक वीडियो सामने आई है जिसमें शाहरुख की कार अस्पताल से निकलते हुए दिखाई दे रही है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान फुल सिक्योरिटी के साथ एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में गए थे. जहां पर दीपिका ने बेबी को जन्म दिया है. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ऑन स्क्रीन जोड़ी लोगों को काफी पसंद आती है. ये दोनों एक दूसरे संग काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं बल्कि मुकेश अंबानी भी दीपिका पादुकोण और उनकी बेबी गर्ल को आशीर्वाद देने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे. खबरों की मानें तो दीपिका पादुकोण अपनी डिलीवरी के पहले अपने सारे वर्क कमिटमेंट पूरे कर चुकी थीं और अब वह लगभगल एक साल तक मैटरनिटी लीव पर रहने वाली हैं. इसका मतलब है कि दीपिका अगले साल ही फिल्मों पर वापसी करेंगी.
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द सिंघम-3 में दिखने वाली हैं जिसमें इन्होंने पुलिस वाले का रोल अदा किया है. दीपिका का ये लुक देख फैंस काफी ज्यादा खुश हुए थे. आखिरी बार दीपिका को कल्कि में देखा गया जिसमें अमिताभ बच्चन, कम हासन, प्रभास भी इनके साथ दिखाई दिए थे. फिल्म में खास बात ये थी कि दीपिका ने अपने प्रेग्नेंसी के दौरान ही इसको शूट किया. एक्ट्रेस का इसमें एक प्रेग्नेंसी सीन भी है जो दर्शकों ने काफी पसंद किया और इसको सराहा भी था.