Sardaar Ji 3 Box Office Collection: दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' ने पाकिस्तान में मचाया तहलका, कमाई में तोड़े रिकॉर्ड

पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' ने रिलीज के पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. 27 जून 2025 को रिलीज हुई इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने पाकिस्तान में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए दुनियाभर में 18.1 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. अगर फिल्म इसी रफ्तार से चलती रही, तो यह 'सरदार जी' फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्मों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ सकती है.

Imran Khan claims
social media

Sardaar Ji 3 Box Office Collection: दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' ने रिलीज के पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. 27 जून 2025 को रिलीज हुई इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने पाकिस्तान में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए दुनियाभर में 18.1 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. अगर फिल्म इसी रफ्तार से चलती रही, तो यह 'सरदार जी' फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्मों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ सकती है.

दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' ने पाकिस्तान में मचाया तहलका

पाकिस्तान में फिल्म ने पहले दिन 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जो किसी भारतीय फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है. इसने सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने पहले दिन 3.4 करोड़ रुपये कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म ने 6.71 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 7.07 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका दुनियाभर में कलेक्शन 18.1 करोड़ रुपये हो गया है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जहां थिएटर्स में हाउसफुल शो चल रहे हैं.

हानिया आमिर की कास्टिंग पर हुआ खूब विवाद

हालांकि भारत में फिल्म रिलीज नहीं हुई, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर विवाद हुआ. अप्रैल 2025 में हुए पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक तनाव के चलते निर्माताओं ने फिल्म को भारत में रिलीज न करने का फैसला लिया. दिलजीत ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को बताया, "फिल्म की शूटिंग फरवरी में हुई थी, जब सब कुछ सामान्य था. निर्माताओं ने निवेश की रिकवरी के लिए इसे विदेशों में रिलीज किया.

पाकिस्तान में खूब पसंद की जा रही फिल्म

कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूएई जैसे देशों में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन भारत में रिलीज न होने से निर्माताओं को 40% राजस्व का नुकसान हुआ. फिर भी पाकिस्तान में फिल्म की लोकप्रियता ने इसे वैश्विक स्तर पर तीसरी सबसे बड़ी पंजाबी फिल्म ओपनिंग दी है, जो 'जट्ट एंड जूलियट 3' और 'कैरी ऑन जट्टा' के बाद है. दिलजीत के फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन भारत में कुछ लोग उनकी कास्टिंग पसंद को लेकर नाराज हैं. फिर भी 'सरदार जी 3' की कामयाबी ने साबित कर दिया कि दिलजीत का जादू सीमाओं को पार कर रहा है.

India Daily