IMD AQI

भारत-पाकिस्तान बवाल के बीच मावरा होकेन पर भी गिरी गाज, पाकिस्तानी एक्ट्रेस का इंडिया में बैन हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में इंस्टाग्राम पर बैन का सामना करना पड़ रहा है. मावरा होकेन, जिन्हें देश में दर्शकों ने 'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज में काफी पसंद किया था. अब एक्ट्रेस अपने फैंस से कनेक्ट नहीं कर पाएंगी.

social media
Antima Pal

Mawra Hocane Instagram: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में इंस्टाग्राम पर बैन का सामना करना पड़ रहा है. मावरा होकेन, जिन्हें देश में दर्शकों ने 'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज में काफी पसंद किया था. अब एक्ट्रेस अपने फैंस से कनेक्ट नहीं कर पाएंगी. हनिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान और अन्य के बाद भारत में उनका अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया है.

भारत-पाकिस्तान बवाल के बीच मावरा होकेन पर भी गिरी गाज

इस साल की शुरुआत में 'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज के साथ भारतीय स्क्रीन पर वापसी करने वाली मावरा होकेन को देश में इंस्टाग्राम पर बैन का सामना करना पड़ रहा है. पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर, यह बात नेटिजेंस के संज्ञान में आई है कि पाकिस्तानी अभिनेता अब सोशल नेटवर्किंग प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए अपने भारतीय फैंस से नहीं जुड़ेंगे. मावरा होकेन का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन हो गया है. हानिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान और आतिफ असलम के बाद, मावरा का इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल भारत में नहीं देखा जा सकेगा.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस का इंडिया में बैन हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट

'सनम तेरी कसम' की दोबारा रिलीज की सफलता के बाद मावरा ने जूम से खास बातचीत में बताया कि उन्हें बॉलीवुड से ऑफर मिल रहे हैं. उन्होंने कहा 'कुछ भी तय नहीं है, लेकिन बहुत से लोग मुझसे संपर्क कर रहे हैं और मैं अभी यह नहीं कह सकती कि हम व्यावहारिक रूप से प्रोजेक्ट कैसे करेंगे, लेकिन बातचीत चल रही है और स्क्रिप्ट पढ़ने में थोड़ा समय लगता है. जैसे ही मुझे सभी स्क्रिप्ट पढ़ने का समय मिलेगा.' उन्होंने आगे कहा 'इतने सारे ऑफर मिलना अच्छा है, लेकिन कुछ भी तय करने से पहले हमें कई व्यावहारिक चरण देखने होंगे.'

म्यूजिक वीडियो में मावरा

मावरा ने अखिल सचदेवा के साथ म्यूजिक वीडियो तू चांद है में भी काम किया है. एक बयान में उन्होंने कहा म्यूजिक वीडियो ने मुझे हमेशा से आकर्षित किया है और मैं इससे बेहतर गाना नहीं मांग सकती थी. तू चांद है एक जादू है और टीम के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव रहा है. मैं अपने प्रशंसकों को इस खूबसूरत यात्रा को देखने के लिए उत्सुक हूं.'