ना गले में मंगलसूत्र, ना मांग में सिंदूर... शादी के बाद पहली बार इस तरह पति संग दिखीं सामंथा रुथ प्रभु, वीडियो
नया शादीशुदा जोड़ा सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु शादी के बाद पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर पब्लिक में नजर आए हैं. कपल ने पैपराजी के लिए साथ में पोज देने से मना किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मुंबई: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरु शादी के बाद पहली बार पब्लिक में नजर आए हैं. शनिवार शाम को दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. यह कपल का शादी के बाद पहला पब्लिक अपीयरेंस था, इसलिए पैपराजी की नजरें पूरी तरह उन पर टिकी रहीं. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
वायरल वीडियो में सामंथा बेहद सादे और आरामदायक लुक में नजर आईं. उन्होंने ग्रे फुल स्लीव स्वेटर और ब्लैक ट्राउजर पहना हुआ था. वहीं राज निदिमोरु सी ग्रीन टी शर्ट ब्लू जींस और ब्लैक डेनिम जैकेट में दिखाई दिए. दोनों ने किसी भी तरह का दिखावा नहीं किया और शांत अंदाज़ में एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिखे.
पैपराजी के सामने साथ नहीं आए सामंथा-राज
जैसे ही सामंथा और राज टर्मिनल से बाहर आए पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. यह शादी के बाद उनका पहला पब्लिक अपीयरेंस था इसलिए फोटोग्राफर्स बार बार कपल से साथ में पोज देने की रिक्वेस्ट करते रहे. हालांकि दोनों ने साथ में पोज देने से मना कर दिया. सामंथा मुस्कुराती रहीं लेकिन उन्होंने कोई फोटो नहीं खिंचवाई और राज के साथ सीधे अपनी कार की ओर बढ़ गईं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कपल के इस व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग उनकी प्राइवेसी को लेकर फैसले की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ फैंस को साथ में फोटो न मिलने का अफसोस भी हुआ. हालांकि ज्यादातर यूजर्स का मानना है कि शादी के तुरंत बाद कपल का निजी रहना पूरी तरह सही फैसला है.
सामंथा रुथ प्रभु ने कुछ दिन पहले ही अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया था. उन्होंने राज निदिमोरु के साथ 1 दिसंबर को शादी की थी. यह शादी सद्गुरु के ईशा योग सेंटर कोयंबटूर के लिंग भैरवी देवी मंदिर में हुई. इस सेरेमनी में सिर्फ परिवार के लोग और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.
शादी की तस्वीरों ने जीता दिल
शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए सामंथा ने कैप्शन में 01.12.2025 लिखा था. तस्वीरों में सामंथा पारंपरिक लाल सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अर्पिता मेहता के कलेक्शन से कस्टम हैंडवोवन फ्लेमिंग रेड बनारसी साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी कैरी की थी. वहीं राज निदिमोरु सफेद कुर्ता और बेज नेहरू जैकेट में नजर आए थे.
और पढ़ें
- धुरंधर के शोर में अर्जुन रामपाल ने 15 साल छोटी गर्लफ्रेंड से कर ली सगाई, बिना शादी के बन चुके हैं दो बच्चों के पेरेंट्स
- सुपरहिट फिल्म शोले में किस अभिनेता ने ली थी सबसे महंगी फीस, सबसे कम फीस लेने वाले ने निभाया था सबसे यादगार किरदार
- 'मुझसे एक्टिंग होती ही नहीं', सलमान खान की बात सुन फैंस हुए हैरान, यूं किया रिएक्ट