Lok Sabha Elections 2024 Narendra Modi

एक नहीं 40 गोलियां लेकर सलमान के घर पहुंचे थे शूटर्स, सबूत मिलने पर 4 दिन की बढ़ी रिमांड

सलमान खान मामले में पुलिस के हाथ दोनों आरोपियों का मोबाइल फोन लगा है जिससे कई सबूत मिले हैं.

India Daily Live
LIVETV

नई दिल्ली: सुपरस्‍टार सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उन शूटर्स की रिमांड 4 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. कल यानी 25 अप्रैल को दोनों शूटर्स की पुलिस कस्टडी का आखिरी दिन था जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद दोनों की रिमांड 29 अप्रैल तक बढ़ गई.

दोनों आरोपी विक्‍की गुप्‍ता और सागर पाल को जब कोर्ट में पेश किया गया. उस दौरान पुलिस ने बताया कि शूटर्स जब वारदात को अंजाम दे रहे थे उस वक्‍त उनके पास 40 गोल‍ियां थीं. क्राइम ब्रांच ने अब तक इस केस में बतौर 9 लोगों को अपना गवाह बनाया है और उनका बयान दर्ज किया है. दोनों आरोपियों के पास से मोबाइल फोन भी मिला जिससे कई सबूत मिले हैं.

पुलिस को मिले अहम सबूत

क्राइम ब्रांच ने कोर्ट को की सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में 14 अप्रैल को फायरिंग करने के पहले काफी दिनों तक प्लानिंग चली थी. ये दोनों आरोपी कई दिनों तक गैलेक्सी के बाहर रेकी कर रहे थे उसके बाद इन्होंने इसको अंजाम दिया. इन्होंने 14 अप्रैल दिन रविवार को 4 गोलियां सलमान के घर में लगातार फायरिंग करने के बाद वहां से भागकर गुजरात चले गए. हालांकि, पुलिस ने इन आरोपियों को गुजरात के कच्छ से पकड़ा था.

इन आरोपियों ने घटना के बाद 3 बार कपड़े बदले ताकि वो पकड़े न जाएं. इसके साथ ही उन्होंने क्राइम ब्रांच ने जिन 9 लोगों के बयान  दर्ज किए थे उसमें दो के बयान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने लाए गए. अब तक जितनी पूछताछ हुई है उसमें काफी सारे सबूत मिले हैं जिसमें आरोपियों के हेलमेट खरीदते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं.