Salman Khan: 'मैंने किसी का करियर नहीं खाया', आरोप लगाने वालों को सलमान खान ने दिया करारा जवाब
Salman Khan: बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने शहनाज गिल की अपील पर बड़ा बयान दिया है. शहनाज ने अपने भाई शहबाज बदेशा के लिए काम मांगा तो सलमान ने साफ कहा कि उन्होंने कभी किसी का करियर न बनाया है और न ही बिगाड़ा है.
Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अक्सर अपनी बेबाक बातों और साफगोई के लिए सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में उन्होंने एक बार फिर ऐसा ही बयान दिया जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. एपिसोड में जब एक्ट्रेस शहनाज गिल अपने भाई शहबाज बदेशा के लिए सलमान से काम की गुजारिश करती दिखीं, तो सलमान ने इस विषय पर खुलकर जवाब दिया.
बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल शो में बतौर गेस्ट आईं और उन्होंने अपने भाई शहबाज का समर्थन करते हुए कहा, 'सर, उसे कुछ काम दे दीजिए. सात साल से शो में रहना उसका सपना रहा है.' इसके साथ ही शहनाज ने यह भी कहा कि सलमान खान लोगों का करियर बनाने के लिए मशहूर हैं. इस पर रिएक्ट करते देते हुए सलमान ने साफ कहा कि उन्होंने कभी किसी का करियर न तो बनाया है और न ही बिगाड़ा है.
सलमान खान का पलटवार
सलमान ने कहा, 'लांचन भी डाला है कि कितने के डुबाए हैं. खास तौर पर डूबने वाले तो मेरे हाथ में हैं ही नहीं. लेकिन आजकल ये सब चलता है ना कि ‘करियर खा जाएगा’. कौन सा करियर खाएगा? पर अगर खाना हो तो मैं अपना खुद का करियर खा जाऊंगा. क्योंकि मैं कभी-कभी संतुष्ट हो जाता हूं.' उन्होंने यह भी कहा कि उन पर कई बार आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने कई कलाकारों को दबाया, लेकिन सच्चाई यह है कि यह कभी उनके हाथ में नहीं था.
सलमान खान के वर्कफ्रंट
टीवी शो के साथ-साथ सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. यह फिल्म भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित है. फिल्म में सलमान पहली बार चित्रांगदा सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. इसके अलावा ज़ेन शॉ, अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह, हीरा सोहल, अभिलाष चौधरी और विपिन भारद्वाज भी अहम किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें सलमान कथित तौर पर कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका निभाते दिखेंगे.
और पढ़ें
- Chandra Grahan Controversy: चंद्रग्रहण के दौरान नॉनवेज खाने पर मचा बवाल, घर में घुस कर महिलाओं के फाड़े कपड़े और पुरुषों को घसीट कर पीटा
- अमेरिका में हरियाणा के युवक की हत्या, खुले में पेशाब करने से रोका तो चला दी गोलियां, डंकी रूट से पहुंचा था विदेश
- कार की सनरूफ से बाहर था बच्चे का सिर, लोहे के एंगल से जा टकराया, रूह कंपा देने वाली वीडियो