'मैं और करीना बेडरूम में थे, तभी...', सैफ ने बताया 16 जनवरी की रात का वो डरावना मंजर, रोंगटे खड़े कर देगा एक-एक सच
सैफ अली खान के परिवार के लिए 16 जनवरी का रात भयावह थी, बल्कि यह पूरे फिल्म इंडस्ट्री को भी चौंका देने वाली थी. हमलावर के बारे में अधिक जानकारी मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. इस घटना के बाद सैफ अली खान का परिवार सुरक्षित है और अस्पताल में इलाज के बाद अब वह ठीक हैं
Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात मुंबई में चाकू से हमले की घटना के बाद मुंबई पुलिस ने उनसे पूछताछ की है. सैफ ने अपने बयान में बताया कि वह और उनकी पत्नी करीना कपूर अपने घर के बेडरूम में थे, जब अचानक उनकी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनाई दीं. इसके बाद सैफ और करीना अपनी नर्स को बचाने के लिए दौड़े और सैफ ने हमलावर को पकड़ लिया, लेकिन इस दौरान हमलावर ने सैफ पर कई बार चाकू से हमला कर दिया.
सैफ अली खान ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उस रात जब वह और करीना अपने बेडरूम में थे, तो अचानक उनकी नर्स की चीखें सुनाई दीं. इसके बाद दोनों ने तेजी से दौड़ते हुए जहांगीर के कमरे की ओर रुख किया, जहां एलियामा भी सो रही थी. वहां उन्हें एक अजनबी व्यक्ति दिखाई दिया, जो उनके घर में घुस आया था. इस दौरान सैफ ने हमलावर से लड़ाई की और उसे दबोच लिया. सैफ ने बताया कि हमलावर ने उन्हें पीठ, गर्दन और शरीर के दूसरे हिस्सों पर कई बार चाकू से वार किया. सैफ के मुताबिक, वह गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन किसी तरह हमलावर को पीछे धकेलने में सफल रहे.
नर्स ने जहांगीर को बचाया
सैफ ने बताया कि उनकी नर्स एलियामा फिलिप ने इस दौरान अपने साहस का परिचय दिया और जहांगीर को कमरे से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर बंद कर दिया. सैफ ने यह भी कहा कि घर के लोग इस घटना से बहुत सदमे में थे और हर किसी को यह समझ में नहीं आ रहा था कि यह व्यक्ति उनके घर में कैसे घुसा. हमलावर ने नर्स पर भी हमला किया था.
घायल सैफ को तुरंत एक ऑटो ड्राइवर ने लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में सैफ के दोस्त अफसर जैदी ने परिवार का साथ दिया और अस्पताल में भर्ती की औपचारिकताएं पूरी कीं. अफसर जैदी पटौदी परिवार के करीबी मित्र हैं और उन्होंने बताया कि सुबह 3:30 बजे के आसपास उन्हें सैफ के परिवार से अस्पताल जाने के लिए फोन आया. अफसर जैदी ने कहा कि वह सैफ को अस्पताल लेकर नहीं गए थे, बल्कि बाद में परिवार ने उन्हें अस्पताल पहुंचने के लिए कहा था. जख्मी सैफ को अस्पताल ले जाने का काम एक कर्मचारी ने किया था. अफसर जैदी ने इस घटना के बाद मीडिया से बात करने से बचते हुए केवल इतना कहा कि वे परिवार के अनुरोध पर इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे.
सैफ की हालत और इलाज
सैफ अली खान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह अब अपने घर में आराम कर रहे हैं. हालांकि, इस घटना के बाद वह मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित हुए हैं, लेकिन अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. सैफ और उनके परिवार ने पुलिस को सभी जरूरी जानकारी दे दी है, और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है