Saif Ali Khan Case: करीना के पति सैफ अली खान पर हुए हमले में मिले बड़े सबूत, पुलिस ने दाखिल की 1000 पन्नों की चार्जशीट
एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की वारदात में अब नया अपडेट सामने आया है. इस मामले में बांद्रा पुलिस ने 8 अप्रैल को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट, बांद्रा में चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट करीब एक हजार पन्नों की है.
Saif Ali Khan Stabbing Case: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस करीना कपूर के पति और एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की वारदात में अब नया अपडेट सामने आया है. इस मामले में बांद्रा पुलिस ने 8 अप्रैल को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट, बांद्रा में चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट करीब एक हजार पन्नों की है. इसमें 30 साल के आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ कई सबूत शामिल हैं.
सैफ अली खान पर हुए हमले में मिले बड़े सबूत
चार्जशीट में चेहरे की पहचान करने वाले टेस्ट के नतीजे, फिंगरप्रिंट रिपोर्ट, पहचान परेड रिपोर्ट और फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट भी शामिल हैं. इसके अलावा एक चाकू के टुकड़े बरामद किए गए जो एक दूसरे से मिले रहे है. बता दें कि 16 जनवरी को लगभग रात के करीब 2:00 बजे एक शख्स कथित तौर पर चोरी के इरादे से अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुस गया. सैफ अली खान का घर सेंट थेरेसा स्कूल बांद्रा पश्चिम के पास ग्रैंड रेजीडेंसी होटल के सामने 24वें और 25वें रोड के जंक्शन पर स्थित सतगुरु शरण की 11वीं और 12वीं मंजिल पर है.
चोरी करने के इरादे से घुसा था आरोपी
आरोपी 11वीं मंजिल पर स्थित बाथरूम में घुसा, जो सैफ अली खान के चार साल के बेटे जहांगीर के कमरे से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि वह चोरी करने के इरादे से घुसा था. आरोपी ने जेह की नैनी पर हमला किया. शोर सुनकर सैफ अली खान अपने बेटे के कमरे में पहुंचे और कथित तौर पर दोनों हाथों से चोर को रोकने की कोशिश की.
सैफ पर कई थे चाकू से कई वार
हालांकि चोर एक धारदार हथियार से उनकी गर्दन पर छह बार वार करने में कामयाब रहा, जिससे सैफ को काफी चोट लग गई. इसके बाद सैफ और बाकी के लोग कमरे से बाहर निकल गए और फ्लैट को अंदर से बंद कर दिया. फिर भी आरोपी उसी रास्ते से भागने में कामयाब रहा, जिस रास्ते से वह अंदर आया था. हमले में अभिनेता गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आरोपी को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
पुलिस ने 19 जनवरी को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. यह भी पता चला कि उसका मकसद सिर्फ चोरी करना था और उसे नहीं पता था कि यह घर किसी मशहूर अभिनेता का है.
और पढ़ें
- Ileana D'Cruz in Raid 2: 'कोई ईर्ष्या नहीं है', रेड 2 में इलियाना डिक्रूज की जगह लेने पर क्यों वाणी कपूर को देनी पड़ी सफाई?
- Anupamaa Spoiler: ख्याति को घर में घुसने नहीं देगा पराग, मोहित की एंट्री से 'अनुपमा' की कहानी में आया नया मोड़
- Nysa Devgn Bollywood Debut: क्या माता-पिता के नक्शे कदमों पर चलेगी अजय देवगन की बेटी न्यासा? बेटी के बॉलीवुड डेब्यू पर काजोल ने तोड़ी चुप्पी