Riya Sen Birthday: राजघराने में जन्मी रिया सेन कैसे बनी OTT की बोल्ड क्वीन? आज कर रहीं हैं ये काम
रिया सेन बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका जन्म शाही परिवार में हुआ. मजबूत फिल्मी विरासत शानदार शिक्षा और मॉडलिंग से लेकर ओटीटी तक का उनका सफर बेहद दिलचस्प रहा है.
मुंबई: एक्ट्रेस रिया सेन का जन्म 24 जनवरी 1981 को कोलकाता में हुआ था. उनका परिवार भारतीय इतिहास और सिनेमा दोनों से गहराई से जुड़ा रहा है. उनके पिता भरत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे. रिया की दादी इला देवी कूचबिहार की राजकुमारी थीं. ऐसे शाही माहौल में पली बढ़ी रिया का बचपन अनुशासन संस्कृति और परंपराओं के बीच गुजरा.
उनकी मां मुनमुन सेन बंगाली सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस रहीं जबकि उनकी नानी सुचित्रा सेन भारतीय सिनेमा की सबसे सम्मानित अदाकाराओं में गिनी जाती हैं. इस तरह रिया को विरासत में अभिनय और कला दोनों मिले.
बचपन से ही अभिनय की दुनिया में रखा कदम
रिया सेन ने बहुत कम उम्र में कैमरे का सामना करना शुरू कर दिया था. महज पांच साल की उम्र में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. साल 1991 में फिल्म विषकन्या में बाल कलाकार के रूप में नजर आने के बाद इंडस्ट्री में उन्हें पहचान मिलने लगी.
हालांकि उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साल 2001 में आया जब फिल्म स्टाइल रिलीज हुई. यह एक हल्की फुल्की कॉमेडी फिल्म थी जिसने युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. इस फिल्म ने रिया को रातों रात स्टार बना दिया.
मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियो से मिली बड़ी पहचान
फिल्मों से पहले रिया सेन ने मॉडलिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमाया. साल 1998 में वह फाल्गुनी पाठक के मशहूर म्यूजिक वीडियो याद पिया की आने लगी में नजर आईं. इस वीडियो ने उन्हें देशभर में पहचान दिलाई. इसके बाद रिया कई फैशन शो विज्ञापनों और म्यूजिक वीडियो में दिखाई दीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक बड़े शीतल पेय ब्रांड के विज्ञापन में उन्होंने उस दौर की चर्चित एक्ट्रेस को रिप्लेस किया था. इससे उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई.
अलग अलग भाषाओं की फिल्मों में दिखाया हुनर
रिया सेन ने अपने करियर में सिर्फ हिंदी फिल्मों तक खुद को सीमित नहीं रखा. उन्होंने बंगाली तमिल तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया. साल 2005 में आई मलयालम फिल्म अनंतभद्रम को उनके करियर की सबसे सराही गई फिल्मों में गिना जाता है. इसके अलावा झंकार बीट्स कयामत प्लान और हे बेबी जैसी फिल्मों में उन्होंने अहम और कैमियो भूमिकाएं निभाईं. इन फिल्मों ने उनके करियर को विविधता दी.
और पढ़ें
- सनी देओल की 'बॉर्डर 2' ने रिलीज होते ही बजाई धुरंधर की बैंड, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धांसू कलेक्शन
- बॉक्स ऑफिस पर सनी पाजी का हिंदुस्तान जिंदाबाद! बॉर्डर में दिलजीत और वरुण के साथ मिलकर मचाया गदर, हुई बंपर कमाई
- धुरंधर 2 के टीजर का इंतजार खत्म! आदित्य धर ने फैंस को दी खुशखबरी, रणवीर-अक्षय खन्ना फिर मचाएंगे तहलका