Dancer Drowns In River: नदी में तैरने उतरा था रितेश देशमुख का डांसर, 48 घंटे बाद कैसे मिली लाश?
Dancer Drowns In River: रितेश देशमुख की फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. फिल्म की टीम के साथ काम कर रहे 26 साल के डांसर सौरभ शर्मा की नदी में डूबने से दुखद मृत्यु हो गई. उनका शव दो दिन बाद गुरुवार सुबह बरामद किया गया.

Dancer Drowns In River: रितेश देशमुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने पूरे फिल्म सेट को हैरान कर दिया. फिल्म की टीम के साथ काम कर रहे 26 साल के डांसर सौरभ शर्मा की नदी में डूबने से दुखद मृत्यु हो गई. यह हादसा मंगलवार को सतारा जिले के संगम महुली गांव में हुआ, जहां कृष्णा और वेन्ना नदियों का संगम है. उनका शव दो दिन बाद गुरुवार सुबह बरामद किया गया.
‘राजा शिवाजी’ की टीम उस समय एक गाने की शूटिंग में व्यस्त थी, जिसमें रंगों का इस्तेमाल हो रहा था. गाना खत्म होने के बाद, सौरभ हाथ धोने के लिए नदी के किनारे गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नदी के साफ पानी को देखकर उन्होंने तैरने का मन बनाया, लेकिन कुछ ही पलों में वे गहरे पानी में चले गए और तेज धाराओं की चपेट में आकर बह गए.
2 दिन बाद मिला डांसर का शव
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन एक्टिव हो गया. सौरभ के लापता होने की जानकारी पर रात में खोज अभियान शुरू किया गया, लेकिन अंधेरा होने के कारण उसे रोकना पड़ा. बुधवार को पूरे दिन तलाशी जारी रही, पर कोई सफलता नहीं मिली. अंततः गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे, सौरभ का शव नदी से बरामद किया गया.
पुलिस ने इस घटना को दुर्घटनावश मृत्यु के रूप में दर्ज किया है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. यह दुखद घटना फिल्म यूनिट के सभी सदस्यों के लिए बेहद आघातजनक रही.
रुकी फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग
इस दर्दनाक हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग को तुरंत रोक दिया गया है. रितेश देशमुख, जो फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं और डायरेक्शन भी कर रहे हैं, इस घटना से बेहद आहत हैं. फिल्म के निर्माता और पूरी टीम ने सौरभ के परिवार के लिए गहरी संवेदना जताई है.
'राजा शिवाजी' एक द्विभाषी फिल्म (हिंदी और मराठी) है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और वीरता पर आधारित है. फिल्म को रितेश देशमुख डायरेक्ट कर रहे हैं और वह खुद शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे. फिलहाल फिल्म की आधिकारिक रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की गई है.
Also Read
- पहलगाम आतंकी हमले में सेना की वर्दी का इस्तेमाल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट; खुलेआम बिक रही वर्दी पर उठे सवाल
- Pahalgam Terror Attack: सुरक्षाबलों को बड़ी जीत, बांदीपोरा मुठभेड़ में लश्कर का टॉप कमांडर अल्ताफ लाली ढेर
- Ground Zero Review: कश्मीर में आतंक के खिलाफ BSF का सबसे बड़ा मिशन, सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'ग्राउंड जीरो', थिएटर जाने से पहले पढ़ें रिव्यू