'रिश्ता प्लेट की तरह है...' न्यूली वेड सोनाक्षी-जहीर को रितेश देशमुख ने दी ये सलाह

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को बॉलीवुड का पॉवर कपल कहा जाता है. जब भी हेल्दी रिलेशनशिप की बात की जाती हैं इनके बारे में जरूर बात होती है. अब इस बीच काकुड़ा के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब रितेश देशमुख से उनकी को स्टार सोनाक्षी सिन्हा को रिलेशनशिप एडवाइस देने को कहा गया तो एक्टर ने कही ये बात.

Social Media
India Daily Live

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को बॉलीवुड का पॉवर कपल कहा जाता है. दोनों एक बार फिर फिल्म 'पिल' के जरिए ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं. उससे पहले रितेश, सोनाक्षी सिन्हा संग ‘काकुड़ा’ फिल्म में दिखाई देंगे. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख के अलावा, साकिब सलीम भी नजर आने वाले हैं. वहीं रितेश देशमुख से जब सोनाक्षी सिन्हा को रिलेशनशिप एडवाइस देने के लिए कहा गया तब उन्होंने एडवाइस देते हुए कुछ बातें बताई. साथ ही ये भी बताया कि उनका रिश्ता इतना अच्छा कैसे चल रहा है.

मुझे लगता है कि लास्ट में कोई भी कपल अपने रिश्ते को निभाना जान जाता है. मैं केवल ये बता सकता हूं कि मेरे रिश्ते में कौन सी तीन चीजें Important हैं. मुझे लगता है कि किसी रिश्ते में कुछ चीजें बहुत जरूरी होती है उसमें से एक है रिस्पेक्ट जो हमें एक दूसरे का जरूर करना चाहिए. भले आपके बीच किसी चीज को लेकर बहस हो रही है लेकिन आपको अपनी जुबान पर काबू रखना चाहिए क्योंकि रिश्तें में एक बार दरार आ गई तो हमेशा रहती है.

रितेश ने दी ये सलाह

रितेश ने आगे कहा- आपको रिश्ता एक प्लेट की तरह है जो कि अगर एक बार टूट गया तो आपको उसको जोड़ भी दें फिर भी दरार दिखती है. इसलिए एक दूसरे के लिए सम्मान न खोएं. अगर आपको लगता है कि आप कुछ ऐसा कहने जा रहे हैं जिसकी वजह से हालात बिगड़ सकते हैं तो उस वक्त शांत रहें. वहीं आपके पार्टनर की ज़रूरतें आपकी ज़रूरतों से ऊपर होनी चाहिए. ये दो बातें अगर आप फॉलो करें तो आपका रिश्ता अच्छे से चलेगा.

आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘काकुड़ा’ जो कि 12 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी. यह फिल्म हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसको देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.