Renukaswamy Murder Case: 'हाथों पर फंगस, कपड़ों से बदबू, जेल में नहीं रह सकता', एक्टर दर्शन ने जज से मरने के लिए मांगा जहर!
कर्नाटक के बहुचर्चित रेणुकास्वामी हत्या मामले में आरोपी कन्नड़ अभिनेता दर्शन ने जेल की मुश्किल परिस्थितियों से तंग आकर अदालत में चौंकाने वाली मांग की. उन्होंने जज से कहा कि वह जेल में और नहीं रह सकते और उन्हें जहर देकर उनकी पीड़ा खत्म कर दी जाए. यह बयान दर्शन ने 64वें सिटी सिविल और सत्र न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेशी के दौरान दिया.
Renukaswamy Murder Case: कर्नाटक के बहुचर्चित रेणुकास्वामी हत्या मामले में आरोपी कन्नड़ अभिनेता दर्शन ने जेल की मुश्किल परिस्थितियों से तंग आकर अदालत में चौंकाने वाली मांग की. उन्होंने जज से कहा कि वह जेल में और नहीं रह सकते और उन्हें जहर देकर उनकी पीड़ा खत्म कर दी जाए. यह बयान दर्शन ने 64वें सिटी सिविल और सत्र न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेशी के दौरान दिया.
दर्शन ने अदालत को बताया कि वह कई दिनों से सूरज की रोशनी नहीं देख पाए हैं. उनकी जेल की स्थिति इतनी खराब है कि उनके हाथों में फंगल इन्फेक्शन हो गया है और उनके कपड़े बदबू मार रहे हैं. उन्होंने भावुक होकर कहा, 'मैं इस तरह और नहीं जी सकता. यह जिंदगी बहुत मुश्किल हो गई है. कृपया मुझे जहर दे दीजिए.' जज ने जवाब दिया, 'ऐसा नहीं किया जा सकता. यह संभव नहीं है.' इसके बाद जज ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया और सुनवाई को आगे बढ़ाया.
एक्टर दर्शन ने जज से मरने के लिए मांगा जहर!
बता दें कि दर्शन को चित्रदुर्ग निवासी 33 साल की रेणुकास्वामी के अपहरण और हत्या के सिलसिले में जून 2024 में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस का आरोप है कि रेणुकास्वामी ने दर्शन की करीबी सहयोगी पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज भेजे थे, जिसके कारण उनका अपहरण कर लिया गया, बेंगलुरु के एक शेड में उन्हें प्रताड़ित किया गया और बाद में एक नाले में मृत पाया गया.
दिसंबर 2024 में दी थी जमानत
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अभिनेता को शुरुआत में दिसंबर 2024 में जमानत दी थी, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने 14 अगस्त, 2025 को गवाहों से छेड़छाड़ की गंभीर चिंताओं का हवाला देते हुए इसे रद्द कर दिया और आदेश दिया कि हिरासत में उन्हें कोई विशेष व्यवहार न मिले. दर्शन को बाद में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया और वह न्यायिक हिरासत में हैं.
और पढ़ें
- Karisma Kapoor Kids: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की वसीयत पर विवाद, बच्चों ने सौतेली मां पर लगाया जालसाजी का आरोप, पहुंचे HC
- Bigg Boss 19: 'पिता करते थे बुरी तरह पिटाई', कुनिका सदानंद से हुए झगड़े में फूट-फूटकर रोईं तान्या मित्तल, बोलीं- 'मैं मरना चाहती थी'
- Kajal Agrawal News: क्या एक्सीडेंट के बाद काजल अग्रवाल की हुई मौत? न्यूज हुई वायरल तो सिंघम एक्ट्रेस ने खुद तोड़ी चुप्पी