रवि तेजा की 'मास जथारा' की फैंस कर रहे जमकर तारीफ, 'बाहुबली' की री-रिलीज बढ़ाएगी मुश्किलें?

रवि तेजा की फिल्म 'मास जथारा' को रि-रिलीज हुई बाहुबली द एपिक से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. चलिए जानते हैं कि फिल्म कितनी कमाई कर रही है.

imdb
Antima Pal

तेलुगु सिनेमा के मास हीरो रवि तेजा एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. उनकी नई फिल्म 'मास जथारा' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, यह फिल्म उनके करियर के लिए बेहद अहम साबित हो सकती है. पिछले कुछ प्रोजेक्ट्स जैसे 'भुजंगा', 'तेजा' और 'रूल्स रंजन्न' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो चुके हैं.

इनसे रवि को करीब 100 करोड़ का नुकसान हुआ. अब फैंस को उम्मीद है कि यह एक्शन एंटरटेनर उन्हें वापसी का मौका देगा. लेकिन शुरुआती संकेत निराशाजनक हैं. फिल्म के डायरेक्टर और राइटर भानु भोगवरापु ने रवि की मास अपील पर दांव लगाया है. इसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन, ड्रामा और लोकल फ्लेवर का मिक्स है. ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन एडवांस बुकिंग ने सबको चौंका दिया.

रवि तेजा की 'मास जथारा' की 'बाहुबली' की री-रिलीज बढ़ाएगी मुश्किलें?

सैकनिल्क के मुताबिक रिलीज से ठीक कुछ घंटे पहले तक बुकिंग ₹1 करोड़ के आसपास अटकी हुई है. शुक्रवार दोपहर 1 बजे तक ओपनिंग डे के लिए सिर्फ ₹61 लाख जमा हो पाए. वजह? फिल्म शाम को रिलीज हो रही है, न कि सुबह. इससे थिएटर्स में सिर्फ 2-3 शो ही संभव हैं, जबकि बड़े स्टार्स की फिल्मों में आमतौर पर 5 शो चलते हैं.

ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि भारत में नेट कलेक्शन शुक्रवार को ₹2-3 करोड़ तक सीमित रह सकता है. यह आंकड़ा रवि की पिछली रिलीज 'मिस्टर बच्चन' से भी कम है, जो साल भर पहले ओपनिंग डे पर ₹3.45 करोड़ कमा चुकी थी. 'मिस्टर बच्चन' ने लाइफटाइम सिर्फ ₹13 करोड़ ही जुटाए थे और यह रवि के करियर का सबसे बड़ा फ्लॉप था.

'बाहुबली' एडवांस में ही ₹5 करोड़ कर चुकी पार

ऐसे में 'मास जथारा' के लिए खतरे की घंटी बज रही है. सबसे बड़ी चुनौती है 'बाहुबली: द बिगिनिंग' का री-रिलीज. एसएस राजामौली की यह महाकाव्य फिल्म 10 साल बाद फिर थिएटर्स में उतर रही है. फैंस इसे 4K में देखने के लिए बेताब हैं. प्री-रिलीज ट्रेंड्स दिखाते हैं कि 'बाहुबली' एडवांस में ही ₹5 करोड़ पार कर चुकी है. तेलुगु स्टेट्स में 500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर क्लैश हो रहा है. 

रवि तेजा का मास इमेज मजबूत है, लेकिन 'बाहुबली' का जादू पुराना होने के बावजूद बरकरार है. यह क्लैश 'मास जथारा' की ओपनिंग को 30-40% तक चोट पहुंचा सकता है. ओवरसीज में भी 'बाहुबली' का दबदबा है, जहां रवि की फिल्म को सीमित रिलीज मिली है. फिर भी कुछ पॉजिटिव नोट्स हैं. फिल्म का म्यूजिक हिट है और रवि के डायलॉग्स वायरल हो रहे हैं. अगर वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा, तो वीकेंड पर उछाल आ सकता है. प्रोड्यूसर्स का टारगेट ₹50 करोड़ का है, लेकिन रियलिस्टिक अनुमान ₹20-25 करोड़ का लग रहा है.