पाकिस्तान का सच नहीं बर्दाश्त कर पाए ये देश, रणवीर सिंह की धुरंधर देख खौला खून, लगा दिया बैन

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर को एंटी पाकिस्तान थीम के कारण छह गल्फ देशों में बैन कर दिया गया है. हालांकि भारत में फिल्म जोरदार कमाई कर रही है और एक हफ्ते में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: रणवीर सिंह की नई स्पाई थ्रिलर धुरंधर भारत में दर्शकों को खूब पसंद आ रही है, लेकिन इसकी अंतरराष्ट्रीय रिलीज को बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और UAE जैसे छह गल्फ देशों ने फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है. अधिकारियों ने इसमें दिखाई गई एंटी पाकिस्तान मैसेजिंग पर आपत्ति जताई, जिसके बाद इसकी रिलीज रोक दी गई.

धुरंधर पर यह बैन कोई पहली घटना नहीं है. इंडियन फिल्मों में जब भी क्रॉस बॉर्डर या जियोपॉलिटिकल कंटेंट होता है, तब मिडिल ईस्ट देशों में उनकी रिलीज को कड़ी जांच का सामना करना पड़ता है. मेकर्स ने फिल्म को गल्फ मार्केट में रिलीज करने की कोशिश की, जो बॉलीवुड फिल्मों के लिए हमेशा से एक बड़ा सेंटर रहा है, पर उन्हें किसी भी देश से क्लीयरेंस नहीं मिली.

छह गल्फ देशों में बैन हुई धुरंधर

एक सोर्स ने बताया कि पहले से आशंका थी कि फिल्म को एंटी पाकिस्तान माना जाएगा. टीम ने फिर भी रिलीज की उम्मीद रखी, लेकिन सभी देशों ने इसकी थीम को मंजूरी देने से इनकार कर दिया. इसी वजह से धुरंधर किसी भी गल्फ टेरिटरी तक नहीं पहुंच सकी.

यह ट्रेंड नया नहीं है. धुरंधर से पहले कई बड़ी फिल्में इसी तरह की पाबंदियों का सामना कर चुकी हैं. फाइटर, स्काई फोर्स, द डिप्लोमैट, आर्टिकल 370, टाइगर 3 और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों को भी मिडिल ईस्ट के कई देशों ने ब्लॉक किया था. यहां तक कि UAE में शुरुआत में रिलीज हुई फाइटर को एक ही दिन में हटाकर उसका रिवाइज्ड वर्जन भी रिजेक्ट कर दिया गया था.

इंडिया में धुरंधर की ताबड़तोड़ कमाई

गल्फ देशों में झटके के बावजूद धुरंधर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर गजब का प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने रिलीज के सिर्फ एक हफ्ते में 200 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन पार कर लिया है. विदेशों में फिल्म ने गल्फ मार्केट को छोड़कर 44.5 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस शानदार परफॉर्मेंस ने इसे इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की सूची में शामिल कर दिया है.

धुरंधर के साथ डायरेक्टर आदित्य धर ने छह साल बाद निर्देशन में वापसी की है. उनकी पिछली फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक 2019 में रिलीज हुई थी और सुपरहिट साबित हुई थी. इस बार भी कहानी को लेकर काफी चर्चा है. शुरुआत में माना गया था कि धुरंधर मेजर मोहित शर्मा पर आधारित है, लेकिन आदित्य धर ने साफ किया कि कहानी असली जियोपॉलिटिक्स और गुप्त मिशन से प्रेरित है.