IND Vs SA

'भाई बॉक्स ऑफिस फाड़ देगी...', रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के ट्रेलर ने X पर किया धमाका, यूजर्स ने दिए धांसू रिएक्शन

रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. सोशल मीडिया फिल्म का ट्रेलर रिएक्शन की बाढ़ आ गई हैं. चलिए नजर डालते हैं कुछ प्रतिक्रिया पर.

X
Princy Sharma

मुंबई: रणवीर सिंह की सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर आज (18 नवंबर) रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि दिसंबर में बड़े पर्दे पर एक और बड़ी हिट आने वाली है.

लंबे बाल, घनी दाढ़ी और दमदार एक्सप्रेशन के साथ रणवीर का यह अवतार उनके पिछले सभी किरदारों से बिल्कुल अलग दिख रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर ‘धुरंधर’ का ट्रेलर देखर अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहा है. चलिए नजर डालते हैं कुछ यूजर्स के रिएक्शन पर. 

यहां देखें लोगों का रिएक्शन

सोशल मीडिया X पर @_PVRCinemas ने लिखा, 'तुम लोगों के पटाखे खत्म हो गए हो तो मैं धमाका शुरू करु!'  ‘धुरंधर’ का ट्रेलर आउट

कब होगी फिल्म रिलीज? 

फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जो उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और आर्टिकल 370 जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में रणवीर के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और आर. माधवन जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.