AQI

'धुरंधर' में अक्षय खन्ना के आइकॉनिक सॉन्ग 'Fa9la' ने रचा इतिहास, जानें 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में क्यों हुआ शामिल?

'धुरंधर' का सुपरहिट गाना 'फासला' अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतिहास रच रहा है. बहरीन के मशहूर रैपर फ्लिपराची ने इस गाने से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बना ली है. गाना अरबिया बिलबोर्ड चार्ट्स पर सबसे ज्यादा नंबर-1 पोजीशन हासिल करने के लिए जाना गया है, जिसके लिए यह रिकॉर्ड मिला है.

x
Antima Pal

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' का सुपरहिट गाना 'फासला' (Fa9la) अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतिहास रच रहा है. बहरीन के मशहूर रैपर फ्लिपराची ने इस गाने से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बना ली है. गाना अरबिया बिलबोर्ड चार्ट्स पर सबसे ज्यादा नंबर-1 पोजीशन हासिल करने के लिए जाना गया है, जिसके लिए यह रिकॉर्ड मिला है. फ्लिपराची ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस खुशी की जानकारी दी और फैंस को धन्यवाद कहा.

'धुरंधर' में अक्षय खन्ना के आइकॉनिक सॉन्ग 'Fa9la' ने रचा इतिहास

'फासला' फिल्म 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना की आइकॉनिक एंट्री सीन के साथ इस्तेमाल हुआ था. रणवीर सिंह की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में यह ट्रैक रिलीज होते ही भारत में वायरल हो गया. लोग इसे डांस रील्स, मीम्स और पार्टी प्लेलिस्ट में शामिल करने लगे. अरबी भाषा में बना यह खलीजी हिप-हॉप स्टाइल का गाना भारतीय दर्शकों को इतना पसंद आया कि यह स्पॉटिफाई टॉप 50 में भी टॉप पर पहुंचा. 

गाने की कैची बीट्स और एनर्जी ने इसे बॉर्डर क्रॉस करने में मदद की. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार 'फासला' ने बिलबोर्ड अरबिया के चार प्रमुख चार्ट्स - टॉप 100 आर्टिस्ट्स, हॉट 100 सॉन्ग्स, टॉप 50 खलीजी और टॉप 50 अरेबिक हिप-हॉप - को एक साथ टॉप पर पहुंचाकर रिकॉर्ड बनाया. यह उपलब्धि सबसे ज्यादा बिलबोर्ड्स पर नंबर-1 रहने की है. फ्लिपराची ने कहा- 'यह गाना एक भाषा से दूसरी भाषा में फूट पड़ा. चार चार्ट्स एक साथ टॉप करना कमाल का लग रहा है.' 

उन्होंने भारतीय फैंस को क्रेडिट देते हुए कहा कि 'धुरंधर' टीम ने गाने को लाइसेंस लिया और इससे उनकी पहुंच करोड़ों तक बढ़ गई. फ्लिपराची बहरीन के म्यूजिशियन हैं, जो खलीजी हिप-हॉप और मॉडर्न बीट्स का मिश्रण करते हैं. उन्होंने DJ आउटलॉ के साथ मिलकर काम किया है. 'फासला' मूल रूप से 2024 में रिलीज हुआ था, लेकिन 'धुरंधर' में आने के बाद इसकी लोकप्रियता आसमान छू गई. यूट्यूब पर मिलियंस व्यूज और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग होने से यह ग्लोबल सेंसेशन बन गया.