रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने 43वें दिन भी मचाया धमाल, 7वें फ्राइडे 'हैप्पी पटेल' और 'राहु केतु' को दी मात

'धुरंधर' की सफलता का राज है इसकी मजबूत कहानी, शानदार एक्टिंग और एक्शन सीक्वेंस. रणवीर सिंह ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से सबको प्रभावित किया है. फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं, जिन्होंने इसे और मजबूत बनाया.

x
Antima Pal

मुंबई: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर कमाल का जलवा बिखेर रही है. रिलीज के 43 दिन बाद भी यह फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है और नई रिलीज वाली फिल्मों को भी पीछे छोड़ रही है. आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस स्पाई-एक्शन थ्रिलर ने 7वें शुक्रवार यानी 43वें दिन भी नई फिल्मों 'हैप्पी पटेल' और 'राहु केतु' से ज्यादा बिजनेस किया है.

'धुरंधर' ने 43वें दिन भी मचाया धमाल

ट्रेड एनालिस्ट्स और सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट्स के अनुसार रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर 'धुरंधर' ने 43वें दिन 1.65 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया. इससे फिल्म का भारत में कुल नेट कलेक्शन 818.25 करोड़ रुपये पहुंच गया है. घरेलू ग्रॉस कलेक्शन 981.75 करोड़ रुपये है, जबकि विदेशों से 293.25 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ. इन आंकड़ों के साथ फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1275 करोड़ रुपये हो गया है. 

 नई रिलीज को दी मात

यह उपलब्धि इसलिए खास है क्योंकि फिल्म को रिलीज के बाद कई बड़ी रीजनल, बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों से कड़ी चुनौती मिली, लेकिन इसने अपनी रफ्तार कभी कम नहीं होने दी. अब यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो चुकी है और कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. हालांकि अब कमाई सिंगल डिजिट में आ गई है, लेकिन फिर भी यह पुरानी फिल्म होने के बावजूद नई रिलीज को टक्कर दे रही है.

'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' का ओपनिंग डे कमजोर

16 जनवरी 2026 को रिलीज हुई 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' में वीर दास मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही आमिर खान और इमरान खान जैसे कलाकार स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए. यह एक मजेदार स्पाई-कॉमेडी है, लेकिन ओपनिंग डे पर इसका कलेक्शन 'धुरंधर' के 43वें दिन से कम रहा. इसी तरह 'राहु केतु' में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की जोड़ी है, जो एक फंतासी-कॉमेडी है. यह फिल्म भी 16 जनवरी को आई, लेकिन इसकी ओपनिंग भी 'धुरंधर' की पुरानी कमाई से पीछे रही.

'धुरंधर' की सफलता का राज है इसकी मजबूत कहानी, शानदार एक्टिंग और एक्शन सीक्वेंस. रणवीर सिंह ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से सबको प्रभावित किया है. फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं, जिन्होंने इसे और मजबूत बनाया. 43 दिन बाद भी सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ और लगातार कमाई से साफ है कि 'धुरंधर' एक ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी जगह बना चुकी है.