इंडियाज गॉट लेटेंट कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अकेले पड़े रणवीर अल्लाहबादिया! फेवरेट खिलाड़ी ने फेरा मुंह, बौखलाए फैंस

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया पिछले कुछ से अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं. अब एक ऐसी चीज सामने आई है जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया. दरअसल विराट कोहली ने रणवीर को अपने सोशल मीडिया से हटा दिया है जिससे हर कोई हैरान है.

Social Media
Babli Rautela

India Got Talent Controversy: भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (जो 'बीयर बाइसेप्स' के नाम से मशहूर हैं) को लेकर सोशल मीडिया पर एक नया विवाद छिड़ गया है. कई नेटिजन्स का दावा है कि विराट ने रणवीर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बात का सबूत जुटाने के लिए सोशल मीडिया पर कई स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं, जिनमें यह साफ दिखाया गया है कि अब विराट, रणवीर को फॉलो नहीं कर रहे हैं.

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर का विवाद

रणवीर अल्लाहबादिया हाल ही में एक वेब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के जज के रूप में नजर आए थे. शो के एक स्पेशल एपिसोड में की गई उनकी टिप्पणी को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ, जिसके कारण पुलिस में शिकायत दर्ज हुई और उन्हें कानूनी नोटिस भी भेजा गया. हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि विराट कोहली ने इसी विवाद के कारण रणवीर को अनफॉलो किया या यह पहले से ही हो चुका था. लेकिन नेटिजन्स का मानना है कि यह संयोग नहीं बल्कि रणवीर के हालिया विवाद का ही परिणाम है. 

सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन

विराट कोहली के इस कदम पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने एक्स पर कमेंट करते हुए लिखा, 'रणवीर का विराट कोहली के पॉडकास्ट पर आने का सपना अब सपना ही रह जाएगा. विराट कोहली ने रणवीर को अनफॉलो कर दिया है!' पिछले साल, विराट के जन्मदिन के मौके पर रणवीर ने उनके साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें 'लीजेंड' कहा था और लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे लेजेंड @virat.kohli ❤️ आपने मेरी ज़िंदगी को इतने तरीकों से प्रभावित किया है जितना कोई सोच भी नहीं सकता. मैं आज भी उस पल को नहीं भूल सकता जब मैं आपसे मिला था. हमेशा आपका हौसला बढ़ाता हूं.' अब इन पुरानी पोस्टों के बाद विराट द्वारा रणवीर को अनफॉलो करना, सोशल मीडिया पर एक चर्चा का विषय बन गया है.

बता दें की विवाद की जड़ एक वायरल वीडियो है, जिसमें रणवीर ने एक प्रतियोगी से आपत्तिजनक सवाल पूछा था. रणवीर ने प्रतियोगी से कहा, 'क्या आप अपने माता-पिता को अपनी बाकी जिंदगी में हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे, या इसे हमेशा के लिए बंद करने के लिए एक बार शामिल होना चाहेंगे?' इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त आक्रोश फैल गया और लोगों ने इसे अश्लील व अनुचित करार दिया.

कानूनी कार्रवाई पर रणवीर की सफाई

सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना के बाद, रणवीर ने एक पब्लिक माफी जारी की और कहा, 'कॉमेडी मेरा पेशा नहीं है. मेरे द्वारा की गई टिप्पणी हास्य के उद्देश्य से थी, लेकिन यह अनुचित थी और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.' हालांकि, यह विवाद सिर्फ माफी तक सीमित नहीं रहा. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस मामले में संज्ञान लिया और रणवीर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई. असम पुलिस ने भी उन पर अश्लीलता को बढ़ावा देने और आपत्तिजनक सामग्री प्रस्तुत करने के आरोप में शिकायत दर्ज की. विवाद बढ़ता देख, शो के मेकर समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड हटाने का फैसला किया.