नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख की मासूमियत पर फैंस ने हारा दिल, रानी मुखर्जी ने जो किया वायरल हो गया वीडियो
National Film Award Video: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी का एक मजेदार पल सोशल मीडिया पर छा गया है. शाहरुख को मैडल पहनने में दिक्कत हुई तो रानी ने तुरंत मदद की, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
National Film Award Video: 23 सितंबर को दिल्ली में हुए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास रहा है. इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कलाकारों को सम्मानित किया. इस समारोह में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों का जमावड़ा देखने को मिला, जिनमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और करण जौहर जैसी हस्तियां शामिल थीं.
शाहरुख खान को उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ के लिए सम्मान मिला, वहीं विक्रांत मैसी को ‘12वीं फेल’ और रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है.
शाहरुख और रानी का वायरल मोमेंट
इस भव्य समारोह के बीच एक हल्का-फुल्का और दिल जीत लेने वाला पल कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में शाहरुख खान अपने राष्ट्रीय पुरस्कार पदक को पहनने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन उन्हें इसे सही से एडजस्ट करने में परेशानी हुई. उन्होंने पदक को दोबारा उतार लिया. उसी वक्त उनके बगल में बैठीं रानी मुखर्जी ने तुरंत स्थिति को समझा और आगे बढ़कर शाहरुख की मदद की. उन्होंने पदक को एडजस्ट कर शाहरुख को सहज कर दिया. यह नजारा देख दर्शक और फैंस भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर इस दोस्ती को जमकर सराहा.
विक्रांत मैसी संग प्यारा लम्हा
रानी की मदद के बाद शाहरुख ने बगल में बैठे विक्रांत मैसी की ओर रुख किया. उन्होंने चुटकी लेते हुए पूछा कि विक्रांत ने पदक सही से पहना है या नहीं. विक्रांत ने जब पदक दिखाया तो शाहरुख ने खुशी-खुशी अंगूठा दिखाकर उनकी तारीफ की. इस मजेदार बातचीत को देखकर एक फैन ने लिखा, 'बहुत प्यारा!!! बच्चों जैसा है ना? मेडल जीतना कितना खूबसूरत एहसास है.' दूसरे ने कमेंट किया, 'इसे कहते हैं दोस्ती.' जबकि किसी ने शाहरुख के अंदाज पर कहा, 'शाहरुख कितनी खूबसूरती से विक्रांत से पूछ रहे हैं कि उन्होंने इसे ठीक से पहना है या नहीं.'
जहां एक तरफ शाहरुख और रानी का पदक वाला वीडियो वायरल हुआ, वहीं दूसरी ओर रानी मुखर्जी की सेल्फी लेने की तस्वीरें भी खूब चर्चा में रहीं. इस खास मौके पर मौजूद शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को साझा किया. उन्होंने एक भावुक नोट लिखते हुए शाहरुख, रानी और करण जौहर की उपलब्धियों पर गर्व जताया.
और पढ़ें
- ICC ने अमेरिका को दिया बड़ा झटका, क्रिकेट बोर्ड को किया सस्पेंड, जानें क्या है वजह
- Bads of Bollywood में नजर आईं शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी की बेटी आन्या सिंह? बनीं आसमान सिंह की मैनेजर!
- Ramayana-Ramlila Lessons: अपने बच्चों को जरूर ले जाएं रामलीला दिखाने, घर आकर पढ़ाएं रामायण, बच्चे के संस्कारी बनने की गारंटी!