'मुझे अस्पताल जाना है...', राजकुमार राव पापा बनने के बाद अवॉर्ड शो में आए नजर, प्यारी स्पीच से जीता फैंस का दिल

इस सोमवार राजकुमार राव एक पुरस्कार समारोह में नजर आए थे. वह अपनी पत्नी पत्रलेखा का अवॉर्ड लेने इवेंट में पहुंचे थे. अवॉर्ड लेते हुए उन्होंने शानदार स्पीच दी.

Pinterest
Princy Sharma

मुंबई: राजकुमार राव और पत्नी पत्रलेखा ने अपने फैंस को 15 नवंबर 2025 को  गुड न्यूज शेयर की थी. अपनी शादी की सालगिरह के दिन कपल के घर नई राजकुमारी का जन्म हुआ था. अब राजकुमार राव पिता बनने के बाद सोमवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए. एक्टर अपनी पत्नी पत्रलेखा की ओर से एक पुरस्कार समारोह में नजर आए थे. 

पत्रलेखा को फिल्म 'फुले' में शानदार एक्टिंग के लिए अवॉर्ड दिया गया था जिसे लेने राजकुमार इवेंट में पहुंचे थे. उन्होंने अवॉर्ड लेते हुए फिल्म निर्माताओं का धन्यवाद किया. इसके बाद उन्होंने एक छोटा सी स्पीच दी जिसने सभी का दिल जीत लिया. राजकुमार ने बताया कि वह जल्दी में थे क्योंकि उनकी दोनों लाडली उनका इंतजार कर रही थीं. 

'मुझे अस्पताल जाना है...'

राजकुमार राव ने स्पीच देते हुए कहा, 'पत्रलेखा के बारे में सोचने के लिए जूरी का शुक्रिया, क्योंकि मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन अदाकारा हैं. उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन जब भी मिले, उन्होंने कमाल कर दिया चाहे वह 'फुले', 'आईसी814', 'सिटीलाइट्स' हो या और भी बहुत कुछ. और अब, जाहिर है मुझे अस्पताल जाना है जहां मेरी दोनों लाडली मेरा इंतजार कर रही हैं.'

15 नवंबर को कपल के घर जन्मी नन्ही परी

कपल ने 15 नवंबर राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर नन्हीं बच्ची ने जन्म दिया है. उन्होंने एक बयान जारी कर बताया कि उनकी चौथी शादी की सालगिरह पर उनकी नन्ही परी का आगमन हुआ है. उन्होंने लिखा, 'हम बेहद खुश हैं. ईश्वर ने हमें एक बच्ची का आशीर्वाद दिया है. हमारी चौथी शादी की सालगिरह पर ईश्वर ने हमें सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है.'

कब हुई थी दोनों की पहली मुलाकात?

राजकुमार राव और पत्रलेखा की लव स्टोरी बॉलीवुड के सबसे दिल को छू लेने वाले रोमांस में से एक है. दोनों की पहली मुलाकात एक दशक से भी पहले हुई थी और समय के साथ उनका रिश्ता और भी मजबूत होता गया. राजकुमार अक्सर कहते रहे हैं कि जब उन्होंने उन्हें एक एड में देखा था, तभी से उन्हें पता था कि वह एकदम सही हैं और 2014 में फिल्म सिटीलाइट्स में साथ काम करने के बाद उनका रिश्ता और गहरा हुआ.

चंडीगढ़ में की कपल ने शादी 

अक्टूबर 2021 में, राजकुमार ने एक निजी समारोह में पत्रलेखा को प्रपोज किया और एक महीने बाद 15 नवंबर को चंडीगढ़ में दोनों ने शादी कर ली. उनकी शादी एक शांत और खूबसूरत समारोह में हुई जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. पत्रलेखा ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी जिस पर बंगाली कविताएं कढ़ाई की गई थीं, जबकि राजकुमार हाथीदांत रंग के परिधान में बेहद खूबसूरत लग रहे थे.