Raid 2 Trailer: दादा भाई की काली कमाई पर छापा मारने आ रहे हैं अजय देवगन, सामने आया 'रेड 2' का धमाकेदार ट्रेलर
अजय देवगन एक बार फिर अपकमिंग थ्रिलर-ड्रामा फिल्म 'रेड 2' में अमय पटनायक के अपने बेहतरीन किरदार में नजर आने वाले हैं. इस सीक्वल में रितेश देशमुख दादा मनोहर भाई के किरदार में दिख रहे हैं. हाल ही में 'रेड 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Raid 2 Trailer: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक्टर की इस अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस और रोमांच से भरपूर नजर आ रहा है. अजय एक बार फिर अमय पटनायक के किरदार में लौट रहे हैं, जबकि इस बार इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी. हालांकि ट्रेलर में सबसे ज्यादा ध्यान रितेश देशमुख ने खींचा है, जो 'रेड 2' में विलेन बनकर नजर आने वाले हैं. हो सकता है कि वह रेड में सौरभ शुक्ला जैसा कमाल न कर पाएं, लेकिन ट्रेलर में रितेश की स्क्रीन प्रेजेंस काफी इंप्रेसिव है.
'रेड 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ ट्रेलर में अजय देवगन रितेश देशमुख के घर पर छापा मारते नज़र आ रहे हैं, जो एक भ्रष्ट राजनेता दादा मनोहर भाई का किरदार निभा रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि मनोहर भाई रामेश्वर सिंह के भतीजे हैं. साल 2018 में आई फिल्म 'रेड' में यह भूमिका सौरभ शुक्ला ने निभाई थी. इसके अलावा सुप्रिया पाठक सीक्वल में रितेश की मां की भूमिका में नजर आएंगी. अजय और रितेश के बीच टकराव ही इस फिल्म की कहानी है. इसके अलावा सिंघम एक्टर इस फिल्म में अपनी 75वीं छापेमारी करते नजर आएंगे.
इस दिन रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म
फिल्म 'रेड 2' 1 मई को रिलीज होगी. इस फिल्म में अजय के साथ रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल नजर आएंगे. दर्शकों ने 'रेड' को खूब पसंद किया और फिल्म ने अच्छी खासी कमाई भी की थी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'रेड 2' को भी दर्शकों का 'रेड' जैसा ही प्यार मिलेगा या फिर फिल्म देखने के बाद दर्शक निराश होंगे. फिलहाल फैंस अजय देवगन की अपमकिंग फिल्म 'रेड 2' के ट्रेलर का लुत्फ उठा रहे हैं.
Also Read
- लोक नर्तक रामसहाय पांडे के निधन से मध्यप्रदेश में शोक की लहर, राई नृत्य को दूनिया भर में दिलाई विशिष्ट पहचान
- फिर दूल्हा बनेंगे सलमान खान के छोटे भाई सोहेल? इस हसीना संग लेते दिखे मैच का मजा
- Allu Arjun Birthday: बीवी-बच्चों संग मिलकर अल्लू-अर्जुन ने इस खास अंदाज में मनाया बर्थडे, सामने आया अनदेखा वीडियो