ENG Vs IND

Raid 2 Box Office Collection Day 12: दूसरे सोमवार 'रेड 2' ने की अबतक की सबसे कम कमाई, जानें 12वें दिन का कलेक्शन

'रेड 2' ने पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी और पहले हफ्ते में 95.75 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे वीकेंड में फिल्म ने लगभग 30 करोड़ रुपये कमाए, जिसने इसे 100 करोड़ क्लब में शामिल कर दिया.

Imran Khan claims
social media

Raid 2 Box Office Collection Day 12: अजय देवगन की हालिया रिलीज 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. हालांकि 1 मई को रिलीज हुई इस थ्रिलर ड्रामा ने दूसरे सोमवार को सबसे कम कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार फिल्म ने 12वें दिन लगभग 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसके साथ इसका कुल घरेलू कलेक्शन 125.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

दूसरे सोमवार 'रेड 2' ने की अबतक की सबसे कम कमाई

'रेड 2' ने पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था और पहले हफ्ते में फिल्म ने 95.75 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे वीकेंड में फिल्म ने लगभग 30 करोड़ रुपये कमाए, जिसने इसे 100 करोड़ क्लब में शामिल कर दिया. यह अजय देवगन की 15वीं फिल्म है, जो इस मुकाम तक पहुंची है. ग्लोबली फिल्म 170 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है, जिसमें विदेशी बाजारों से भी अच्छी कमाई हो रही है.

आयकर अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में खूब जंचे एक्टर

राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी 'रेड 2' में अजय देवगन ने एक बार फिर ईमानदार आयकर अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका निभाई है. फिल्म में रितेश देशमुख एक भ्रष्ट राजनेता की भूमिका में हैं, जबकि वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और सुप्रिया पाठक जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आए हैं.

इस हॉलीवुड फिल्म से रेड 2 को मिलेगी टक्कर!

हालांकि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण कुछ शहरों में दर्शकों की संख्या पर असर पड़ा, लेकिन 'रेड 2' ने मेट्रो शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद में अच्छा परफॉर्म किया है. फिल्म को कोई बड़ी हिंदी रिलीज न होने का भी फायदा मिला है, लेकिन अब इसे हॉलीवुड की 'मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' से टक्कर मिलने की उम्मीद है, जो 17 मई को रिलीज हो रही है.

फिल्म 2018 की 'रेड' का सीक्वल

'रेड 2' की पॉपुलैरिटी ने अजय देवगन के स्टारडम को फिर साबित किया है. यह फिल्म 2018 की 'रेड' का सीक्वल है और पहले पार्ट की तुलना में कहीं बेहतर परफॉर्म कर रही है. दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुले रिएक्शन के बावजूद फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है.

India Daily