Pushpa 2 Hindi OTT Release: 'पुष्पा 2' का हिंदी वर्जन ओटीटी पर कब होगा रिलीज? सामने आ गई पूरी डिटेल
बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने के बाद 'पुष्पा 2' आखिरकार नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस सप्ताह फिल्म कब और कहां देखनी है, यहां बताया गया है.

Pushpa 2 Hindi OTT Release: लगभग दो महीने तक बॉक्स ऑफिस पर राज करने के बाद अल्लू अर्जुन-स्टारर पुष्पा 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है. नेटफ्लिक्स ने 'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज डेट की पुष्टि कर दी है. यह फिल्म 30 जनवरी 2025 को रिलीज होगी.
'पुष्पा 2' का हिंदी वर्जन ओटीटी पर कब होगा रिलीज?
हिंदी दर्शकों के लिए बुरी खबर है, क्योंकि फिलहाल यह फिल्म केवल चार भाषाओं- तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. मेकर्स ने सिर्फ फिल्म के तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम वर्जन की ओटीटी रिलीज डेट शेयर की थी. लेकिन अब 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन की रिलीज डेट को लेकर भी अपडेट सामने आ गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2' का हिंदी वर्जन भी नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम होगा. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का हिंदी वर्जन मिड-फरवरी तक रिलीज हो जाएगा. पुष्पा 2 कमाई के मामले में सबसे सफल फिल्मों में से एक है क्योंकि इसने भारत में 1233 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जबकि दुनिया भर में फिल्म का कलेक्शन 1738 करोड़ रुपये रहा, जिसने 'बाहुबली 2', 'केजीएफ 2', 'आरआरआर' जैसी मेगा हिट को पीछे छोड़ दिया और दूसरा फिल्म अब केवल आमिर खान की दंगल से पीछे है जिसने दुनिया भर में 2040 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
फिल्म ने की तगड़ी कमाई
पुष्पा 2: द रूल एक भारतीय तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है. यह सुकुमार द्वारा निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा निर्मित है. फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं. उनके अलावा फिल्म में फहद फासिल, जगपति बाबू, जगदीश प्रताप बंदरी, धनंजय, राव रमेश, सुनील, अनसूया भारद्वाज और अजय भी हैं.
बताते चलें कि पुष्पा 2, पुष्पा: द राइज (2021) की अगली कड़ी है और यह फिल्म पुष्पा राज की यात्रा को जारी रखती है, जो एक कुली था जो चंदन तस्कर के रूप में उभरा, और एसपी भंवर सिंह शेखावत आईपीएस सहित दुश्मनों से उसकी सफलता को आगे बढ़ाया.
Also Read
- IIFA Digital Awards 2025: आईफा डिजिटल अवार्ड्स की नॉमिनेशन्स लिस्ट जारी, जयदीप अहलावत और अनन्या पांडे का दिखा जलवा
- Prajakta Koli Net Worth: हर महीने प्राजक्ता कोली करती हैं इतनी मोटी कमाई, करोड़ों में हैं एक्ट्रेस की नेटवर्थ
- Saif Ali Khan Attack: सैफ के हमलावर को कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा, जानें कोर्टरूम के अंदर क्या-क्या हुआ?



