सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'बरोटा' हुआ रिलीज, दो दिन में 28 मिलियन व्यूज, म्यूजिक ट्रेंडिंग चार्ट में बना नंबर-1

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का फैन बेस आज भी उनकी यादों में जीवित है. उनके निधन के करीब 3 साल बाद एक नया गाना 'बरोटा' रिलीज हुआ है, जिसने आते ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Anuj

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का फैन बेस आज भी उनकी यादों में जीवित है. उनके निधन के करीब 3 साल बाद एक नया गाना 'बरोटा' रिलीज हुआ है, जिसने आते ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गाने को रिलीज होने के सिर्फ दो दिनों में ही यूट्यूब पर 28 मिलियन बार देखा जा चुका है. यह गाना मूसेवाला के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शुक्रवार को अपलोड किया गया था.

म्यूजिक ट्रेंडिंग चार्ट में नंबर वन पोजिशन हासिल की

29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहर गांव में छह हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह दुखद घटना उनके सुरक्षा कवर में कटौती के केवल एक दिन बाद हुई थी और इसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था. 'बरोटा' गाने ने यूट्यूब पर रिलीज होते ही म्यूजिक ट्रेंडिंग चार्ट में नंबर वन पोजिशन हासिल कर ली. इस गाने में सिद्धू की आवाज सुनकर उनके फैंस भावुक हो गए. गाने के लिरिक्स और म्यूजिक खुद सिद्धू ने तैयार किया था. उनकी मौत के बाद रिलीज हुए पिछले 11 गानों की तरह, यह गाना भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

30 मिनट के अंदर 70 लाख से अधिक बार देखा गया

रिलीज होने के 30 मिनट के भीतर ही इस गाने को 70 लाख से अधिक बार देखा गया. 2.5 लाख लाइक्स और लगभग 2 लाख कमेंट्स मिल चुके थे. वीडियो में सिद्धू के कुछ पुराने फुटेज और कथित रूप से एआई-जेनरेटेड विजुअल्स भी दिखाए गए हैं. वीडियो डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है कि सिद्धू मूसेवाला इस गाने के सिंगर, लिरिसिस्ट और कंपोजर हैं. आने वाले दिनों में यह गाना और भी ज्यादा ट्रेंड करने की संभावना है.

शुभदीप का जन्मदिन मनाया

आपको बता दें कि इस साल मूसेवाला के माता-पिता ने अपने सबसे छोटे बेटे शुभदीप का जन्मदिन मनाया. सिद्धू के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर के घर पिछले साल मार्च में एक बेटे का जन्म हुआ था. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी मूसा गांव पहुंचे और शुभदीप का पहला जन्मदिन परिवार के साथ मनाया. मूसेवाला परिवार ने इस खुशी को इंस्टाग्राम पर साझा किया था.