प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस-बेटी और परिवार संग मनाया थैंक्सगिविंग डे, शेयर की खूबसूरत फोटोज

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने इस साल थैंक्सगिविंग को बेहद खास तरीके से मनाया. व्यस्त शेड्यूल के बीच वे कुछ पलों के लिए घर लौटीं और पति निक जोनस व बेटी मालती मैरी के साथ क्वालिटी टाइम बिताया.

instagram
Antima Pal

बॉलीवुड और हॉलीवुड की ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस ने इस साल थैंक्सगिविंग को बेहद खास तरीके से मनाया. व्यस्त शेड्यूल के बीच वे कुछ पलों के लिए घर लौटीं और पति निक जोनस व बेटी मालती मैरी के साथ क्वालिटी टाइम बिताया. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर प्यारी-प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिन्हें देखकर फैंस का दिल खुश हो गया.

इन तस्वीरों में प्रियंका ब्लैक कलर की खूबसूरत हॉल्टर नेक ड्रेस में गजब ढा रही थीं, जिस पर पिंक फूलों का प्रिंट था. निक जोनस ने व्हाइट-ब्राउन स्वेटर और ब्लैक पैंट पहना था, तो छोटी मालती मैरी पिंक-व्हाइट फ्रॉक में परी जैसी लग रही थीं. परिवार टेरेस पर मस्ती करता नजर आया. कभी डार्ट्स खेलते दिखे, तो कभी माल्टी फर्श पर अपना नाम लिखकर शरारतें कर रही थीं. खाने की तस्वीरें भी कमाल की थीं- ट्रेडिशनल थैंक्सगिविंग डिनर की प्लेट्स, टर्की, स्टफिंग और ढेर सारी मिठाइयां! घर में चारों तरफ खुशी और हंसी का माहौल था. 

प्रियंका ने कैप्शन में अपनी भावनाएं कुछ इस तरह बयां कीं- 'घर पर बस एक पल के लिए लौटी हूं. कभी-कभी मैं खुद को हैरान पाती हूं कि मेरे आसपास कितना प्यार, खुशी और खूबसूरती है. इस थैंक्सगिविंग मैं सेहत, खुशी, एक-दूसरे का साथ और उन छोटी-छोटी चीजों के लिए शुक्रगुजार हूं, जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. मेरे लिए जिंदगी के सबसे अच्छे तोहफे मेरा परिवार हैं.'

43 साल की प्रियंका इन दिनों काम में बहुत बिजी हैं. हाल ही में उनकी आने वाली तेलुगु फिल्म की घोषणा हुई है, जिसमें वे सुपरस्टार महेश बाबू और मास्टर डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ नजर आएंगी. फिल्म का टाइटल है 'वाराणसी'. यह प्रियंका की तेलुगु सिनेमा में वापसी होगी और फैंस इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं. फिलहाल थैंक्सगिविंग की इन दिल छू लेने वाली तस्वीरों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सुपरस्टार कितनी भी बिजी हो जाएं, परिवार उनके लिए सबसे ऊपर होता है.