Priya Marathe Died: महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मीं और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस प्रिया मराठे का रविवार सुबह 31 अगस्त 2025 को कैंसर से लंबी जंग के बाद निधन हो गया. वे मात्र 38 साल की थीं. महाराष्ट्र टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, प्रिया का कैंसर का इलाज चल रहा था, लेकिन उनकी सेहत लगातार बिगड़ती गई और वे इस बीमारी से जूझते हुए दुनिया छोड़ गईं. उन्होंने मीरा रोड स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली.
प्रिया मराठे के निधन की खबर आते ही उनके फैंस और सहकर्मी सोशल मीडिया पर भावुक संदेश और श्रद्धांजलि देने लगे. टीवी जगत की यह खूबसूरत और प्रतिभाशाली एक्ट्रेस कई लोगों के दिलों में खास जगह रखती थीं. उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री में एक बड़ा नुकसान हुआ है. प्रशंसकों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
प्रिया मराठे के परिवार में उनके पति, मराठी एक्टर शांतनु मोघे हैं. दोनों का रिश्ता इंडस्ट्री के लिए एक प्रेरणा रहा. प्रिया की जिंदगी और करियर में उनके पति ने हमेशा उनका साथ दिया. उनके निधन के बाद परिवार में गहरा शोक है.
23 अप्रैल 1987 को मुंबई में जन्मी प्रिया मराठे ने मराठी और हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई. वे विशेष रूप से हिट टीवी शो पवित्र रिश्ता में वर्षा के रोल से जानी गईं. इस शो की पॉपुलैरिटी के कारण वे घर-घर में पहचानी जाने लगीं.
एक्ट्रेस के पॉपुलर टीवी शो में कसम से, चार दिसान सासुचे, तू तिथे मी, स्वराज्यरक्षक संभाजी, सुखानो हां, साथ निभाना साथिया, तुजेच मि गीत गात आहे, भागे रे मन, जयस्तुते, और भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप शामिल हैं. इसके अलावा वे कॉमेडी सर्कस के पहले सीजन में भी नजर आई थीं. प्रिया ने न केवल अभिनय में अपनी कला से दर्शकों का दिल जीता, बल्कि एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.
2023 में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए शो तुझ्च मि गीत गात आहे छोड़ दिया था. उसके बाद से उन्होंने पब्लिक और सोशल मीडिया पर कम सक्रिय रहना शुरू कर दिया था. कई जानकारों का मानना था कि इसका कारण उनकी कैंसर से जंग थी.