Prateik Babbar Wedding: आज वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग सात फेरे लिए हैं. प्रतीक बब्बर ने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री प्रिया बनर्जी के साथ अपनी खूबसूरत शादी की मनमोहक तस्वीरें शेयर कीं, दोनों ऑफ-व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं.
दुल्हिनया को लिपलॉक करते नजर आए एक्टर
'एक दीवाना था' फेम एक्टर प्रतीक बब्बर ने वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी कर ली है. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत शादी की मनमोहक तस्वीरें शेयर कीं, दोनों ऑफ-व्हाइट आउटफिट में दिख रहे हैं. पोस्ट शेयर करते हुए प्रतीक बब्बर ने कैप्शन में लिखा है, "मैं हर जन्म में तुमसे शादी करूंगा."
इमोशनल होते हुए भी नजर आए एक्टर
एक तस्वीर में अभिनेता को अपनी नवविवाहित पत्नी को लिपलॉक करते हुए देखा जा सकता है, जबकि बाकी की तस्वीरों में जोड़ा शादी की रस्मों का पालन कर रहा था. एक और अंतरंग तस्वीर में प्रतीक ने प्रिया के कंधे पर अपना सिर रखा हुआ है. प्रतीक मंडप की एक तस्वीर में बेहद इमोशनल होते हुए भी दिखाई दिए. इस दौरान प्रिया उन्हें प्यार से संभालती हुई दिख रही हैं.
बता दें कि प्रतीक के परिवार यानी राज बब्बर को शादी में आमंत्रित नहीं किया गया था. उनके सौतेले भाई आर्या ने ईटाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा, ''हमें एक परिवार के तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया है. बब्बरों को नहीं बुलाया जाता. मुझे सच में विश्वास है कि हम अभी भी करीब हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये कैसे हो गया. मुझे लगता है कि किसी ने उसके दिमाग पर बहुत अधिक कब्ज़ा कर लिया है. वह परिवार के इस पक्ष से किसी से भी जुड़ना नहीं चाह रहा है. उन्होंने किसी को फोन न करने का फैसला किया है.
'कम से कम पिताजी को बुलाना चाहिए था'
प्रतीक द्वारा परिवार को बाहर करने के फैसले पर अफसोस जताते हुए आर्या ने कहा, "मेरी मां ही वह शख्स हैं, जिन्होंने इस बेकार परिवार को एक कार्यात्मक परिवार में बदल दिया. भले ही आप मेरी मां को नहीं बुलाना चाहते, लेकिन कम से कम पिताजी को बुलाना चाहिए था. जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है; घर में कोई उसे प्रभावित कर रहा है. मैं यह नहीं सोचना चाहती कि यह प्रतीक है और मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा है."