Sonarika Bhadoria Pregnancy: मां बनने वाली हैं टीवी की पार्वती सोनारिका भदौरिया, शादी के डेढ़ साल बाद सुनाई खुशखबरी

Sonarika Bhadoria Pregnancy: टीवी शो ‘देवों के देव...महादेव’ में देवी पार्वती का किरदार निभाकर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने शादी के डेढ़ साल बाद अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पति विकास पाराशर के साथ तस्वीरें साझा की है.

Social Media
Babli Rautela

Sonarika Bhadoria Pregnancy: टीवी जगत में ‘देवों के देव...महादेव’ सीरियल से देवी पार्वती का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बड़ी खुशखबरी साझा की है. उन्होंने शादी के करीब डेढ़ साल बाद अपने पहले बच्चे की उम्मीद की घोषणा की है.

सोनारिका ने फरवरी 2024 में उद्यमी विकास पाराशर के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों का विवाह राजस्थान के रणथंभौर स्थित नाहरगढ़ पैलेस में एक भव्य और शाही अंदाज में हुआ था. उस दौरान उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं और फैन्स ने इस जोड़ी पर प्यार लुटाया था.

इंस्टाग्राम पर की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट

रविवार, 14 सितंबर को सोनारिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी गर्भावस्था का ऐलान किया. उन्होंने सफेद लेस वाली बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें साझा कीं. तस्वीरों में वह पति विकास पाराशर के साथ बेहद खुश नज़र आ रही हैं. तस्वीरें साझा करते हुए सोनारिका ने लिखा – “हमारा अब तक का सबसे बड़ा रोमांच.” इस प्यारे कैप्शन ने फैन्स का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयों का तांता लग गया.

फैन्स और सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं

जैसे ही सोनारिका की पोस्ट सामने आई, इंडस्ट्री के कई सितारों और उनके फैन्स ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया. कमेंट बॉक्स में लोगों ने शुभकामनाएं और प्यार भरे संदेश लिखे. एक फैन ने लिखा, 'देवी पार्वती मां बनने जा रही हैं, यह सुनकर दिल खुश हो गया.' वहीं कई साथियों ने भी उनकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दीं.

सोनारिका भदौरिया टेलीविजन के साथ-साथ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम किया है और अपनी खूबसूरती व सादगी से दर्शकों का दिल जीता है. अब उनकी पर्सनल लाइफ की यह नई शुरुआत भी चर्चा का विषय बन गई है.