परेश रावल ने अक्षय कुमार को लौटाए 11 लाख रुपये, 15 करोड़ की डील थी फाइनल; अब कानूनी पेंच में फंसी फिल्म
Hera Pheri 3 Update: परेश रावल ने हेरा फेरी 3 के लिए अक्षय कुमार की प्रोडक्शन हाउस से 15 करोड़ रुपये में अनुबंध किया था. उन्होंने अग्रिम भुगतान के रूप में 11 लाख रुपये वापस कर दिए हैं. यह खबर हाल ही में सामने आई है.
Hera Pheri 3 Update: बॉलीवुड की फेमस कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी 3' एक बार फिर विवादों में घिर गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता परेश रावल ने फिल्म को बीच में छोड़ दिया, जिसके बाद उन्होंने 'अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस' को 11 लाख रुपये की एडवांस राशि लौटाई है. बताया जा रहा है कि यह राशि फिल्म के प्रमोशनल शूट और कुछ फुटेज की शूटिंग के एवज में दी गई थी. परेश ने यह रकम 15% ब्याज के साथ वापस की है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परेश रावल की कुल फीस 15 करोड़ रुपये निर्धारित की गई थी. डील के अनुसार, फिल्म रिलीज के एक महीने बाद उन्हें शेष राशि यानी करीब 14.89 करोड़ रुपये मिलने थे. लेकिन परेश इस शर्त से संतुष्ट नहीं थे, क्योंकि फिल्म की रिलीज 2026 या 2027 तक टल सकती थी. ऐसे में उनका भुगतान दो साल तक अटका रह सकता था. इसी वजह से उन्होंने फिल्म से दूरी बना ली और दी गई रकम वापस कर दी.
डायरेक्टर प्रियदर्शन ने जताई नाराजगी
निर्देशक प्रियदर्शन ने मीडिया से बातचीत में अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'हम सभी के कॉन्ट्रैक्ट साइन हो चुके थे. दस दिन पहले ही अक्षय, सुनील और परेश ने एक सीन और आईपीएल टीजर की शूटिंग की थी.
फिल्म करने का फैसला सामूहिक था और अक्षय ने इसके बाद ही ‘हेरा फेरी 3’ के राइट्स खरीदे.' उन्होंने यह भी कहा, 'परेश रावल ने फिल्म छोड़ने की जानकारी हमें नहीं दी. एक कॉल कर सकते थे, आखिर इतने वर्षों की दोस्ती थी.'
कानूनी कार्रवाई की तैयारी में अक्षय कुमार की टीम
इस विवाद के बीच अक्षय कुमार की लीगल टीम ने बातचीत में कहा कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि बात सुलझ जाएगी. हालांकि, उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि परेश ने फिल्म अधूरी छोड़ने के कारण कोई नुकसान पहुंचाया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
और पढ़ें
- राजस्थान का रणथंभौर बना बॉलीवुड का नया हॉटस्पॉट, वेब सीरीज की शूटिंग के लिए पहुंचे नेहा धूपिया और कुणाल खेमू
- Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1 Prediction: पहले दिन 'भूल चूक माफ' फेल हुई या पास? जानें राजकुमार राव की फिल्म का कलेक्शन
- इस मशहूर साउथ एक्टर का हुआ निधन, गंभीर बीमारी ने ली जान, शोक में डूबा सिनेमा!