Pan Masala Ad: '5 रुपये के गुटके के दाने-दाने में केसर कैसे?', IIFA से पहले बुरे फंसे ये सेलेब्स, ऐड पड़ गया भारी!
Pan Masala Ad: बी टाउन एक्टर शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के साथ ही जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को नोटिस जारी किया है. नोटिस में विमल पान मसाला के भ्रामक ऐड के लिए 19 मार्च को पेश होने को कहा गया है.

Pan Masala Ad: जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम जयपुर II ने शुक्रवार को बी टाउन एक्टर शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के साथ ही जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को नोटिस जारी किया है. नोटिस में विमल पान मसाला के भ्रामक ऐड के लिए 19 मार्च को पेश होने को कहा गया है. इस ऐड में दावा किया गया है कि पान मसाले के हर दाने में केसर होता है.
ऐड की टैग लाइन है, 'दाने दाने में है केसर का दम'. आयोग के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने जयपुर के रहने वाले योगेंद्र सिंह बडियाल की शिकायत पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया.
झूठा प्रचार करने का लगाया आरोप
शिकायतकर्ता ने बताया कि जेबी इंडस्ट्रीज विमल पान मसाला बनाती है और पूरे देश में इसकी बिक्री करती है. याचिकाकर्ता ने कहा, 'शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ समेत तीनों सितारे इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए इसका ऐड करते हैं. ऐड में दावा किया जाता है कि इसमें केसर है. जबकि सच्चाई यह है कि केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपये प्रति किलो है और उनका पान मसाला तंबाकू पाउच के साथ 5 रुपये में आता है. ऐसे में केसर डालना तो दूर, इसकी खुशबू भी इसमें नहीं डाली जा सकती.'
यह भ्रामक ऐड इसलिए दिखाया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पान मसाला और तंबाकू पाउच का यह कॉम्बो खरीदें और इसके निर्माता को मुनाफा हो. शिकायत में कहा गया है कि एक्टर इस पान मसाले के हर दाने में केसर की मौजूदगी दिखाकर झूठा प्रचार कर रहे हैं.
ऐड पर रोक लगाने की कि मांग
शिकायतकर्ता ने कहा कि,'निर्माता कंपनी करोड़ों रुपए का कारोबार कर रही है और दूसरी ओर आम लोग पान मसाला और तंबाकू के हानिकारक और जानलेवा मिश्रण गुटखा का सेवन कर कैंसर जैसी बीमारियों को न्योता दे रहे हैं. गुटखा के नाम से जाना जाने वाला यह मिश्रण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और निर्माता कंपनी को भी इस बात की जानकारी है. ऐसे में वह आम लोगों को गुमराह करने के लिए जानबूझकर इसमें केसर होने का दावा कर इसका विज्ञापन कर रही है. ऐसे में इसके ऐड पर रोक लगाई जानी चाहिए.'
Also Read
- कर्नाटक में इजरायली महिला समेत दो के साथ दुष्कर्म, पुरुष पर्यटकों को नहर में फेंका
- 10वीं बोर्ड एग्जाम में बांटे 12वीं क्लास के पेपर, लीक के शक में परिक्षा की रद्द; HPBOSE ने दिया अपडेट
- Railways Announces Reforms: वॉर रूम से CCTV कैमरे तक, होली से पहले रेलवे ने दी खुशखबरी, इन चीजों में होगा बड़ा बदलाव