Palak Tiwari On Trolling Star Kids: स्टारकिड को ट्रोल किए जाने पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड को सपोर्ट करने आईं पलक तिवारी
Palak Tiwari On Trolling Star Kids: एक्ट्रेस पलक तिवारी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भूतनी' के प्रमोशन में लगी हुईं हैं. फिल्म के अलावा, पलक ने हाल ही में अपने निजी जीवन और स्टार किड्स के बारे में खुलकर बात की है.
Palak Tiwari On Trolling Star Kids: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भूतनी' के प्रमोशन में लगी हुईं हैं. फिल्म के अलावा, पलक ने हाल ही में अपने निजी जीवन और स्टार किड्स के बारे में खुलकर बात की है. खासकर उन ट्रोल्स के बारे में जो अक्सर इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर, और अनन्या पांडे जैसे स्टार किड्स को निशाना बनाते हैं. पलक ने खुलकर इस मुद्दे पर अपनी राय साझा की और बताया कि वे सब इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि वे अपने माता-पिता की बराबरी नहीं कर सकते हैं.
पलक तिवारी ने फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में कहा, 'हम सभी जानते हैं कि हम कभी भी अपने माता-पिता की बराबरी नहीं कर सकते. हम उनके सबसे बड़े फैंस हैं और उनका सम्मान करते हैं.' एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि ट्रोल्स आमतौर पर स्टार किड्स को निशाना बनाते हैं, लेकिन वे यह भी मानती हैं कि स्टार किड होने के साथ एक खास जिम्मेदारी जुड़ी होती है.
ट्रोलिंग के बारे में पलक का बयान
पलक ने कहा, 'लोगों को यह समझना चाहिए कि हम कभी भी अपने माता-पिता की तरह नहीं हो सकते. लेकिन हम अपने काम से उनकी विरासत का सम्मान करने की पूरी कोशिश करते हैं.' पलक ने यह भी कहा कि जब लोग उनकी मां श्वेता तिवारी की तारीफ करते हैं, तो वह और भी अधिक गर्व महसूस करती हैं.
पलक ने साफ किया कि स्टार किड्स का गोल अपने माता-पिता की छाया में जीना नहीं होता, बल्कि उनका सम्मान करना और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना होता है. साथ ही, पलक ने यह भी कहा कि उनके लिए यह जरूरी है कि वे जो काम करें, वह अपनी मेहनत और समर्पण से करें, न कि केवल परिवार के नाम पर.
पलक तिवारी का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो पलक तिवारी इन दिनों 'भूतनी' फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं, जिसमें वह अनन्या नामक के एक किरदार को निभा रही हैं. फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, और कई दिग्गज कलाकार अहम किरदार में हैं. 'भूतनी' एक हॉरर कॉमेडी है, जो सिद्धांत सचदेव की लिखी और डायरेक्ट की गई है. फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसमें पलक के किरदार को एक आत्मा के कब्जे में दिखाया गया है. 'भूतनी' 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, और पलक के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
और पढ़ें
- 'मौत भी दीदी से डरती है...' पेड़ पर चढ़कर महिला ने 'झल्ला वाला' गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके; Video देख लोगों ने उड़ाया मजाक
- Salman Khan Film Sequel: सलमान खान की इस फिल्म के सिक्वल को मिली हरी झंडी? भाईजान से मुलाकात के बाद राइटर ने ऐसे किया रिएक्ट
- IPL 2025, RR vs GT: आखिरी लड़ाई के लिए उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग