menu-icon
India Daily

Hania Aamir: हानिया के लिए पूरे देश के खिलाफ जा सकता हूं…पाकिस्तानी एक्ट्रेस को पानी पिलाने को बेकरार भारतीय फैंस

Hania Aamir: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. एक ओर सरकार ने सिंधु जल संधि पर रोक लगाने जैसे कड़े फैसले लिए हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर मीम्स और मजाकिया बहस बाजी हो रही है. इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी चर्चा में आ गई हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Hania Aamir
Courtesy: Social Media

Hania Aamir: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. एक ओर भारत सरकार ने सिंधु जल संधि पर रोक लगाने जैसे बड़े कदम उठाए हैं, तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर मीम्स और मजाकिया बहसें भी खूब हो रही हैं. इसी माहौल के बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर एक अनोखे कारण से भारतीय फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं.

27 अप्रैल को हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं. उनकी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में भारतीय फैंस ने मजाकिया अंदाज में अपनी भावनाएं जाहिर कीं. चूंकि सिंधु जल संधि पर रोक के बाद पाकिस्तान में संभावित पानी संकट की चर्चा हो रही है, ऐसे में फैंस ने इस मुद्दे को हानिया के पोस्ट से जोड़ते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में कमेंट्स किए.

हानिया की पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन

जैसे ही एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर की फैंस तुरंत कमेंट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद पढ़े. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'पानी पी लेना बहुत टेंशन हो रही मुझे आपकी.' दूसरे ने कहा, 'पानी लाऊं क्या आपके लिए?' तीसरे ने कहा, 'हानिया प्यासी होगी, इसलिए दो दिन से पानी नहीं पिया.', एक ने लिखा, 'हानिया जी टेंशन न लो, मैं आ रहा हूं.' एक और ने कहा, 'अगर पानी चाहिए तो मुझे बता देना.', एक ने कहा, 'हानिया के लिए पूरे देश के खिलाफ जा सकता हूं.' इन कमेंट्स से साफ है कि तनावपूर्ण माहौल के बीच भी फैंस ने अपनी भावनाओं को मजाकिया और प्यार भरे अंदाज में व्यक्त किया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hania Aamir 哈尼亚·阿米尔 (@haniaheheofficial)

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर हानिया आमिर को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है. कई मीम्स में दिखाया गया है कि भारतीय फैंस कैसे उन्हें पानी पिलाने के लिए सीमाएं पार करने को भी तैयार हैं. इन हल्के-फुल्के मीम्स ने सोशल मीडिया पर माहौल को थोड़ी देर के लिए मुस्कुराहटों से भर दिया.

हानिया आमिर पाकिस्तान की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक हैं. उनकी इंस्टाग्राम पर 1.8 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अपनी मासूमियत, चुलबुले अंदाज और शानदार अभिनय के चलते वह भारत में भी बड़ी संख्या में फैंस के दिलों पर राज करती हैं. वह सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहती हैं और उनके हर पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आते हैं.