OG Trailer Out: गैंगस्टर लुक में इमरान हाशमी का स्वैग, पवन कल्याण की 'ओजी' का धमाकेदार ट्रेलर आउट
तेलुगु सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म 'They Call Him OG' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और यह दर्शकों को रोमांच से भर देने वाला है. इस ट्रेलर में बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी का गैंगस्टर अवतार और पवन कल्याण के दमदार किरदार की टक्कर देखने लायक है.
OG Trailer Out: तेलुगु सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म 'They Call Him OG' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और यह दर्शकों को रोमांच से भर देने वाला है. इस ट्रेलर में बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी का गैंगस्टर अवतार और पवन कल्याण के दमदार किरदार की टक्कर देखने लायक है. इमरान हाशमी इस फिल्म के साथ तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं और उनका खतरनाक विलेन लुक फैंस को दीवाना बना रहा है.
ट्रेलर की शुरुआत में पवन कल्याण का तूफानी अंदाज दिखाई देता है, जो एक बार फिर अपने एक्शन और करिश्माई व्यक्तित्व से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं. दूसरी ओर इमरान हाशमी का स्टाइलिश और खूंखार गैंगस्टर लुक फिल्म में एक नया रंग जोड़ता है. दोनों सितारों की टकरार ट्रेलर में ही धमाकेदार लग रही है, जिससे फिल्म की कहानी के प्रति एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.
'They Call Him OG' एक एक्शन से भरपूर गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें पवन कल्याण एक ऐसे शख्स की भूमिका में हैं, जो अंडरवर्ल्ड के खिलाफ जंग छेड़ता है. इमरान हाशमी का किरदार इस जंग में एक बड़ा ट्विस्ट लाने वाला है. ट्रेलर में शानदार सिनेमाटोग्राफी, दमदार डायलॉग्स और जोरदार बैकग्राउंड म्यूजिक ने फिल्म के प्रति उम्मीदें और बढ़ा दी हैं.
फिल्म का पहला टिकट 5 लाख रुपये में हुआ नीलाम
यह फिल्म 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसका क्रेज पहले से ही चरम पर है. खास बात यह है कि फिल्म का पहला टिकट 5 लाख रुपये में नीलाम हुआ, जो इसकी लोकप्रियता का सबूत है. पवन कल्याण के फैंस इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं, वहीं इमरान हाशमी का नया अवतार भी चर्चा में है. हाल ही में आर्यन खान की 'The Bads of Bollywood' में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले इमरान अब तेलुगु दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं. निर्देशक सुजीत की यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स का शानदार पैकेज है.
और पढ़ें
- Poonam Pandey Video: रामलीला में मंदोदरी बनने के लिए तन-मन से शुद्ध रहना चाहती हैं पूनम पांडे, वीडियो जारी कर किया बड़ा ऐलान
- Jacqueline Fernandez News: जैकलीन फर्नांडीज को सुप्रीम कोर्ट से झटका, सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के ठगी मामले में नहीं मिली राहत
- Nishaanchi Box Office Collection Day 3: दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम हुए ऐश्वर्य ठाकरे! तीसरे दिन लाखों में सिमटी 'निशानची' की कमाई